यूपीः आगरा के कोठी मीना बाजार स्थित चित्रकूट धाम में तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य द्वारा कही जा रही श्रीराम कथा में आठवें दिन करीब 30 हजार की संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. सोमवार को रामकथा में श्री रामचंद्र के अनुज लक्ष्मण जी द्वारा शूर्पणखा की नाक काटने वाली लीला का वर्णन किया गया. साथ ही स्वामी रामभद्राचार्य महिलाओं और युवतियों को लव जिहाद से बचने की सलाह दी. खुद अपनी रक्षा करने के लिए हाथ में कटार उठाने को कहा. वहीं उन्होंने राजनीतिज्ञों पर हमला बोलते हुए कहा कि जातिवाद ब्राह्मणों ने नहीं बल्कि नेताओं ने फैलाया है. अगर इनमें हिम्मत है तो जातिवाद आरक्षण को खत्म करके दिखाएं.
संबंधित खबर
और खबरें