PHOTOS: आज से शुरू हो रहा जगन्नाथ पुरी की यात्रा, IRCTC मात्र इतने रुपए में करा रहा दर्शन

IRCTC Jagannath Puri Package: घूमने-फिरने वाले लोगों के लिए आईआरसीटीसी आए दिन कई पैकेज लेकर आती रहती है. इस बार IRCTC जगन्नाथ पुरी के लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. जिसमें आपको भुवनेश्वर, चिल्का, कोणार्क और पुरी घूमाया जाएगा. आइए जानते हैं विस्तार से.

By Shweta Pandey | November 23, 2023 1:02 PM
an image

IRCTC Jagannath Puri Package: घूमने-फिरने वाले लोगों के लिए आईआरसीटीसी आए दिन कई पैकेज लेकर आती रहती है. इस बार IRCTC जगन्नाथ पुरी के लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. जिसमें आपको भुवनेश्वर, चिल्का, कोणार्क और पुरी घूमाया जाएगा. आइए जानते हैं विस्तार से.

IRCTC टूर पैकेज का नाम

आईआरसीटीसी द्वारा लॉन्च किया गया इस टूर पैकेज का नाम DIVINE PURI TOUR PACKAGE है. इसकी शुरुआत आज यानी 23 नवंबर 2023 को दिल्ली से हो चुकी है. इसमें आपको फ्लाइट में यात्रा कराया जाएगा.

ये मिलेगी सुविधा

IRCTC आपको इस टूर पैकेज में फ्लाइट में यात्रा कराएगा. इस पैकेज का कोड NDA15 है. इसके साथ आपको भुवनेश्वर, चिल्का, कोणार्क और पुरी की यात्रा कराया जाएगा. इतना ही नहीं इस दौरान आपको खाने-पीने और ठहरने के लिए होटल की सुविधा दी जाएगी.

किराया

बता दें कि अगर आप जगन्नाथ पुरी के इस टूर पैकेज में अकेले यात्रा कर रहे हैं, तो आपको 40,900 रुपए देने होंगे. वहीं दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 32,500 रुपए देने होंगे. वहीं तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर आपको प्रति व्यक्ति 31,000 रुपए किराया देने होंगे.

जगन्नाथ पुरी में घूमने की जगहें

आपको बताते चलें कि जगन्नाथ पुरी में घूमने की जगह कोणार्क सूर्य मंदिर, लोकनाथ मंदिर, अर्धासिनी मंदिर, गुंडीचा मंदिर, स्वर्गद्वार बीच, चिल्का लेक, पुरी बीच, रघुराजपुर आर्टिस्ट विलेज, विमला टेम्पल है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version