Kanpur : उत्तर प्रदेश के कानपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने जिन परियोजनाओं (Projects) की सौगात दी है. उनमें से 6 बड़ी परियोजनाओं में विधायक इरफान (MLA Irfan Solanki) का भी नाम शिलापट पर लिखा जाएगा. इरफान जेल में ही क्यों न बन्द हो, मगर उनके क्षेत्र की परियोजना हैं इसलिए उनका नाम भी देना मजबूरी थी. आपको बता दें कि कुछ महीने पहले ही शासन ने नए शिरे से शिलापट पर होने वाले नामों का प्रारूप तय किया था. शासन स्तर से तय की गई गाइडलाइन के अनुसार जिस क्षेत्र की परियोजना का शिलान्यास होना है उस शिलापट पर संसदीय क्षेत्र (Parliamentary area) के सांसद (Member of parliament) का नाम ऊपर होगा उसके बाद विधानसभा (Assembly Area) के विधायक का नाम अंकित किया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें