जामाताड़ा जिले के कृषक रबी फसल लगाने की तैयारी में जुटे हैं. जिला कृषि विभाग इस बार क्षेत्र में आठ हजार हेक्टेयर में गेहूं की खेती करने का लक्ष्य रखा है, जबकि 22 हजार 500 हेक्टेयर में सरसों की खेती व 7500 हेक्टेयर में चने की खेती करने का लक्ष्य है. विभाग ने रबी की खेती करने वाले कृषकों को अनुदान पर गेहूं व चना, सरसों के बीज देने का कवायद शुरू कर दिया है. जिलेभर के किसानों को लैंप्स के माध्यम से सब्सिडी पर आधे दामों पर गेहूं का बीज मिलेगा. सहकारिता विभाग की ओर से गेहूं के बीज मंगाने के लिए राशि का ड्राफ्ट बनाकर भेजा जा रहा है. जानकारी के अनुसार, बुधवार को यह ड्राफ्ट नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन को भेजा जायेगा. एक सप्ताह में जिला को गेहूं का बीज मिलने की संभावना है. किसानों को गेहूं का जो बीज आधे दामों पर मुहैया कराया जायेगा वह 50 प्रतिशत छूट यानि 1938 रुपये प्रति क्विंटल होगा. इसके लिए करीब 1500 क्विंटल गेहूं जामताड़ा जिला के लिए सरकार की ओर से एलॉट किया गया है. वहीं सरसों का 50 क्विंटल बीज राज्य से भेजा गया है, जो जल्द 5850 रुपये प्रति क्विंटल की दर से मिलेगा, जबकि चने का बीज जिला को अभी तक नहीं मिला है.
संबंधित खबर
और खबरें