नारायणपुर : एक बार फिर नारायणपुर थाना क्षेत्र में जंगली हाथियों के झुंड का उत्पात देखने को मिला है. जंगली हाथियों के झुंड ने दीघारी पंचायत अंतर्गत बनखंजो गांव में दो लोगों को कुचलकर मार डाला. जानकारी के अनुसार, गिरिडीह जिले के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के कोरियाद निवासी जनाउल अंसारी (50) अपनी पोती नूरजहां खातून (7) के साथ बनखंजो (चैनपुर) अपने ससुराल से आ रहे थे. इसी दौरान जंगली हाथियों के झुंड ने दादा-पोती पर हमला बोल दिया. इससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना सोमवार दोपहर लगभग तीन बजे के आसपास की बतायी जा रही है. विदित हो कि धनबाद जिले के टुंडी वनक्षेत्र की ओर से जंगली हाथियों का एक झुंड रविवार को नारायणपुर थाना क्षेत्र के बनखोंजो (दीघारी पंचायत) क्षेत्र में दस्तक दिया था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, झुंड में हाथी व छोटे बच्चों को मिलाकर लगभग 30 की संख्या है. लगभग 12 वर्ष पूर्व मंडरो गांव में जंगली हाथी ने नारायणपुर के रेंजर को कुचलकर मार डाला था. वर्ष 2018 में नारायणपुर के नुरगी, बंजमुनिया में हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात बचाया था. इस दौरान तीन लोगों को कुचल कर मार डाला था.
संबंधित खबर
और खबरें