गुस्से में जाह्नवी कपूर अपनी मेकअप आर्टिस्ट से लड़ पड़ी! सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा VIDEO
जाह्नवी कपूर का वीडियो सामने आया है, जो काफी फनी है. वीडियो में वो अपनी मेकअप आर्टिस्ट के साथ फेक लड़ाई करती दिख रही है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2021 9:53 AM
Janhvi Kapoor video: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपनी एक से बढ़कर एक ग्लैमरस फोटोज शेयर करती हैं. कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस ने अपनी आने वाली फिल्म ‘मिली’ की शूटिंग पूरी की है. अब जाह्नवी ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जो काफी फनी और मजेदार है. वीडियो में अपनी मेकअप आर्टिस्ट रिवेरा लिन के साथ दिख रही है.
जाह्नवी कपूर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया हैं. वीडियो में एक्ट्रेस ब्लू टॉप और सफेद जॉगर में दिख रही है. एक्ट्रेस वायरल पूजा, ये क्या व्यवहार है मीम पर एक्टिंग करती नजर आ रही है. वीडियो में वो अपनी मेकअप आर्टिस्ट रिवेरा लिन के साथ फेक लड़ाई कर रही है. इसे शेयर कर वो लिखती है, क्या आप लोगों को लगता है कि मुझे मदद की ज़रूरत है.
दरअसल, रूही एक्ट्रेस ने बिग बॉस 5 में पूजा मिश्रा और शोनाली नागरानी के बीच हुए लड़ाई को एक नया ट्विस्ट दिया है. वीडियो काफी फनी है औऱ एक्ट्रेस के एक्सप्रेशन देखने लायक है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, लड़ो मत. एक अन्य यूजर ने लिखा, ये बहुत ही ज्यादा फनी है. एक यूजर ने लिखा, ओवर एक्टिंग की दुकान.
गौरतलब है कि जाह्नवी कपूर अपने पिता बोनी कपूर के प्रॉडक्शन में बनी फिल्म ‘मिली’ कर रही हैं और इसकी शूटिंग पूरी हो गई है. उन्होंने अपने पिता के साथ तसवीर शेयर कर कैप्शन में लिखा था, पापा के साथ मेरी पहली फिल्म, जिसके बारे में मैंने केवल एक निर्माता के रूप में अपने पूरे जीवन की कहानियां सुनी हैं. लेकिन आपके साथ काम करने के बाद, और यह कहना कितना अच्छा लगता है!! मैं अंत में जानती हूं कि हर किसी का क्या मतलब होता है जब वे कहते हैं कि आप अपनी हर फिल्म के लिए अपना दिल और आत्मा देते है.
फिल्मों की बात करें तो पिछली बार जाह्नवी फिल्म रूही में नजर आई थी. इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ राजकुमार राव और वरुण शर्मा थे. इसके अलावा जाह्नवी फिल्म ‘गुड लक जेरी’ और ‘दोस्ताना 2’ में भी मुख्य भूमिका निभा रही है.