Jawan फिल्म देखने के बाद गुस्से से आग बबूला हो गए फैंस, सिनेमा हॉल से मांगा रिफंड, जानें क्या है पूरा मामला

शाहरुख खान की जवान बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. फिल्म ने चार दिनों में 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली. हालांकि एक थियेटर के बाहर कुछ फैंस मूवी देखने के बाद थियेटर वालों से रिफंड मांगने लगे. उनका गुस्सा देखने लायक था.

By Ashish Lata | September 12, 2023 4:39 PM
an image

शाहरुख खान की जवान ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त पकड़ बनाए हुए है. रिलीज के पांच दिनों के भीतर 300 करोड़ रुपये के क्लब में प्रवेश कर लिया है.

अब “जवान” देखने गए फैंस को तब गुस्सा आया, जब एक सिनेमा हॉल द्वारा गलती से फिल्म का दूसरा पार्ट पहले पार्ट से पहले चला दिया गया, जिसके बाद फैंस पैसे वापस मांगने लगे.

दरअसल हुआ यूं कि हाल ही में फिल्म देखने के बाद कुछ नाराज फैन्स ने एक सिनेमा हॉल से ‘जवान’ के पैसे वापस करने की मांग की. सहर रशीद नाम की एक यूजर ने जवान को सिनेमाघरों में देखने का अपना अनुभव साझा किया.

उन्होंने खुलासा किया कि यह बहुत लंबे समय के बाद था, जब वह सिनेमाघरों में शाहरुख खान की फिल्म देखने गई थीं.

वीडियो में, उन्होंने खुलासा किया कि सिनेमाघरों ने जवान का दूसरा भाग चलाया और अंतराल प्रदर्शित करने से पहले फिल्म को कुल रनटाइम के आधे हिस्से में समाप्त कर दिया.

इस अनुभव ने दर्शकों को भ्रमित कर दिया और उन्हें समझ नहीं आया कि खलनायक की कहानी खत्म होने के बाद फिल्म में क्या बचा है.

उन्होंने बाद में कहा कि उन्हें पता चला कि थिएटर ने गलती से फिल्म का दूसरा भाग चला दिया और पहला भाग कभी नहीं दिखाया.

उन्होंने यह भी खुलासा किया कि सिनेमा मालिकों ने उनके टिकट वापस कर दिए और उन्हें जवान के दूसरे शो के लिए वैलिड टिकट भी दिए.

वीडियो शेयर होते ही हर तरफ से कमेंट्स आने लगे. जहां एक यूजर ने लिखा, ‘यह आज इंटरनेट पर सबसे दुखद बात है’. वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘भले ही आपको रिफंड मिल गया हो, फिर भी उन्होंने आपके लिए शाहरुख की फिल्म को बर्बाद कर दिया.’ एक फैन ने ये भी कमेंट किया, ‘ये बहुत ज्यादा गलत है’.

एटली निर्देशित इस फिल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति भी मुख्य भूमिका में हैं. इसमें सान्या मल्होत्रा, रिधि डोगरा और प्रियामणि भी सहायक भूमिकाओं में थीं. निर्माताओं ने दीपिका पादुकोण और संजय दत्त को भी विशेष कैमियो भूमिकाओं में लिया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version