JEE Main 2024 Registration Date Extended: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2024 सत्र 1 के लिए पंजीकरण विंडो बढ़ा दी है. अब उम्मीदवार 04 दिसंबर तक जेईई मेन 2024 के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 30 नवंबर तक ही थी. उम्मीदवार परीक्षा के लिए jeemain.nta.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी 6 दिसंबर से 12 दिसंबर तक अपने आवेदन में सुधार कर सकते हैं. परीक्षा का पहला सत्र 24 जनवरी को शुरू होगा और 1 फरवरी को समाप्त होगा. उम्मीदवारों को निर्धारित परीक्षा तिथियों से तीन दिन पहले अपने परीक्षा प्रवेश पत्र प्राप्त होंगे. जेईई मेन परीक्षा के पहले सत्र की शहर सूचना पर्चियां जनवरी के दूसरे सप्ताह तक जारी की जाएंगी.
संबंधित खबर
और खबरें