पवन चौक में मचाया उपद्रव
कमल देवगिरी की शव यात्रा जब पवन चौक पहुंची तो इस दौरान रेलवे ओवर ब्रिज के ऊपर से आस-पास के रहने वाले कुछ युवकों द्वारा पत्थरबाजी भी की गई. दोनों ओर से थोड़ी देर के लिए पत्थरबाजी हुई. इसके बाद डीसी अनन्य मित्तल और एसपी अशुतोष शेखर ने मोर्चा संभाला. पुलिस प्रशासन ने मोर्चा संभालते हुए पत्थरबाजी करने वाले को खदेड़ा. इसके बाद अंतिम यात्रा श्मशान घाट पहुंची.
तीन डॉक्टरों की टीम ने किया पोस्टमार्टम
गिरिराज सेना प्रमुख कमल देवगिरि का मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में तीन डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया. पश्चिमी सिंहभूम जिला के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सकों की एक टीम गठन किया था. इसमें चाईबासा सदर अस्पताल के डॉ एन माझी, चक्रधरपुर अनुमंडल के चिकित्सा प्रभारी डॉ अंशुमन शर्मा और डॉक्टर नंदू होनहागा शामिल थे. जबकि मजिस्ट्रेट के रूप में गुदड़ी के प्रखंड विकास पदाधिकारी महादेव महतो थे. इन्हीं की उपस्थिति में डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया. इस दौरान अनुमंडल अस्पताल परिसर में पोड़ाहाट एसडीओ रीना हांसदा, चाईबासा हेडक्वार्टर डीएसपी सुधीर कुमार, चाईबासा इंस्पेक्टर परवीन कुमार, चक्रधरपुर थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद, चक्रधरपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा, अंचलाधिकारी बाल किशोर महतो सहित सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस के जवान तैनात थे.
प्रशासन के आग्रह पर परिजनों ने पोस्टमार्टम के लिए हुए राजी
कमल देव गिरि का पोस्टमार्टम नहीं कराने को लेकर परिजन अड़ गए थे. उसके बाद चक्रधरपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा, अंचल अधिकारी बाल किशोर महतो, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ललन कुमार के बीच कमल देवगिरि के बड़े भाई फूलन देवगिरि से घंटों चली वार्ता के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हो गए. उसके बाद भारी सुरक्षा के बीच पोस्टमार्टम के लिए शव को अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया.
Also Read: चक्रधरपुर में गिरिराज सेना प्रमुख कमल देवगिरि की हत्या के बाद लगा धारा 144, शहर पुलिस छावनी में तब्दील
घर में रातभर जमे रहे लोग
कमल देव गिरि का शव देर रात उनके आवास चांदमारी ले जाया गया. जहां रात भर लोगों की भीड़ लगी रही. इस दौरान उनके हजारों छात्र, युवा, महिला व हिंदू समाज के लोग मौजूद रहे. इधर कमल देव गिरि का पोस्टमार्टम होने के बाद भाजपा नेता जेबी तुबिद, पूर्व मंत्री बडकुंवर गागराई, संजय पांडे सहित कई नेता उपस्थित होकर परिजनों को सांत्वना दिया.
क्या है घटनाक्रम
चक्रधरपुर में गिरिराज सेना प्रमुख कमल देवगिरि की हत्या शनिवार की शाम कर दी गई. उनकी हत्या बोतल बम मार कर तब कर दी गई, जब वे रेलवे स्टेशन भारतीय जनता पार्टी के वरीय पदाधिकारियों से मुलाकात कर वापस घर लौट रहे थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार वे भाजपा में शामिल होने वाले थे. इसी को लेकर वे मुलाकात करने गए थे. वे अपने एक साथी शंकर सिंह के साथ मोटरसाइकिल से गए थे. वहां से वापस आने के दौरान भारत भवन चौक के पास में उन्हें बोतल बम से मारकर हत्या कर दी गई.