रक्षाबंधन पर झारखंड सरकार कोल्हान की 50 हजार बेटियों को देगी 20 करोड़ रुपये, इस दिन खातें में आयेंगे पैसे

पूर्वी सिंहभूम जिले की करीब 20,771 बेटियां समेत कोल्हान की 50 हजार बेटियों को रक्षाबंधन का तोहफा देगी. इस बार रक्षाबंधन 30 अगस्त को है. सरकार इससे पहले 14 अगस्त को ही इनके खातों में डीबीटी के माध्यम से 20 करोड़ रुपये से अधिक राशि डाल देगी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2023 12:12 PM
an image

जमशेदपुर, संदीप सावर्ण : झारखंड सरकार पूर्वी सिंहभूम जिले की करीब 20,771 बेटियां समेत कोल्हान की 50 हजार बेटियों को रक्षाबंधन का तोहफा देगी. इस बार रक्षाबंधन 30 अगस्त को है. सरकार इससे पहले 14 अगस्त को ही इनके खातों में डीबीटी के माध्यम से 20 करोड़ रुपये से अधिक राशि डाल देगी. पूर्वी सिंहभूम की बेटियों की राशि लगभग 9.86 करोड़ होगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत आठवीं से 12वीं कक्षा तक की छात्राओं को छह किस्तों में यह राशि दी जायेगी.

सरकार ने राज्यभर में सामाजिक-आर्थिक और जातीय जनगणना (एसइसीसी) -2011 के अंतर्गत शामिल 27 लाख परिवारों और 10 लाख अंत्योदय कार्ड धारक परिवारों की बालिकाओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा है. यानी, झारखंड के 37 लाख परिवारों की बेटियों को योजना का लाभ मिलेगा.पश्चिमी सिंहभूम की लगभग 17 हजार और सरायकेला-खरसावां जिले की 10 हजार बेटियों के खातों में राशि पहुंचेगी. पश्चिमी सिंहभूम जिले में लगभग 15 हजार छात्राओं ने आवेदन किया है. वहीं, सरायकेला खरसावां जिले में अब तक 5500 आवेदन आये हैं और 10 हजार छात्राओं को योजना का लाभ पहुंचाने का लक्ष्य है. जिले की समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा ने बताया कि पहले चरण में 4,58,90,000 रुपये छात्राओं के खातों में डाले जायेंगे. वर्ष 2022-23 में 23,770 छात्राओं को इसका लाभ मिला था.

18 साल से कम उम्र में शादी पर नहीं मिलेगा लाभ

छात्राओं को शिक्षा से जोड़ने के लिए सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना शुरू की गयी है. आठवीं एवं नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्राओं को 2500 रुपये और 10वीं, 11वीं व 12वीं में पढ़ने वाली छात्राओं को 5000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. इसके अलावा 18 साल की आयु पूरी कर लेने के बाद लाभार्थी छात्रा को एकमुश्त 20,000 रुपये की राशि भी दी जायेगी. इस एकमुश्त अनुदान की राशि छात्राएं उच्च शिक्षा के लिए हासिल कर सकेगी. 18 वर्ष से पूर्व शादी करने वाली छात्राओं को इस योजना का लाभ नहीं दिया जा सकता है.

पूर्वी सिंहभूम जिला राज्य भर में अव्वल

योजना में लाभुकों को चिह्नित कर आवेदन करवाने के मामले में पूर्वी सिंहभूम जिला पूरे राज्य में पहले स्थान पर है. आठ जुलाई तक जिले में कुल 14,133 आवेदन जमा हो चुके हैं. प्रथम चरण में अगस्त माह तक 20,771 छात्राओं के आवेदन का लक्ष्य रखा गया है. अगस्त के बाद द्वितीय चरण के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी. वित्तीय वर्ष 22-23 में सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना अंतर्गत कुल 41468 लाभुकों को भुगतान किया गया था.

कहां, कैसे करें आवेदन

आवेदन प्रक्रिया को आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से ऑफलाइन रखा गया है. आवेदन के लिए छात्राएं अपने स्कूल, प्रखंड बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कार्यालय से भी संपर्क कर सकती हैं. ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन आवेदन का भी विकल्प दिया गया है.

स्कूलों में कैंप लग रहा

पूर्वी सिंहभूम जिले में छात्राओं को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ दिलाने के लिए स्कूलों में कैंप लगाया जा रहा है. अगस्त तक करीब 20 हजार से अधिक छात्राओं को योजना का लाभ देने का लक्ष्य रख गया है.

-विजया जाधव, उपायुक्त

Also Read: जमशेदपुर के निजी स्कूल में विवाद के बाद लिया फैसला, बच्चों को स्कूल के टिफिन में नॉनवेज लाने पर लगाई रोक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version