सरायकेला, शचिंद्र कुमार दाश : प्राथमिक विद्यालय संजय (सरायकेला) के तीसरी कक्षा का छात्र जगन्नाथ महतो को संविधान की पूरा प्रस्तावना कंठस्थ है. इस सात साल के बच्चे को संविधान की प्रस्तावना कंठस्थ है. जगन्नाथ की प्रतिभा देखकर हर कोई हैरान हो जाता है. इसे देखकर कई लोग हैरान रह जाते हैं कि आखिर इतने छोटे बच्चे को संविधान की प्रस्तावना कंठस्थ कैसे है. जगन्नाथ रोजाना स्कूल में अपने कक्षा के सहपाठियों को संविधान प्रस्तावना का पाठ पढ़ाता है. संविधान दिवस पर सरकारी कार्यालय, संस्थानों, स्कूल, कॉलेजों में प्रस्तावना पढ़ा जाता है. लोग प्रस्तावना की कॉपी हाथ में लिए उसे निहारते हैं, लेकिन इस सात साल के बच्चे को यह पूरा कंठस्थ है. यह रोजाना अपने सहपाठियों को भी प्रस्तावना याद करवाता है. तीसरी कक्षा का यह छात्र अपने स्कूल के बच्चों को संविधान के संदर्भ में जानकारी देता है.
संबंधित खबर
और खबरें