CM हेमंत सोरेन अपने एक महीने का वेतन इस संस्था को देंगे, कहा- कुछ लेकर नहीं आ पाया

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ कलिंगा सामाजिक विज्ञान संस्थान (KISS Foundation) के समारोह में शामिल होने के लिए ओडिशा गए थे. जहां उन्होंने कहा कि वे कुछ लेकर नहीं आ पाए, लेकिन अपने एक महीने का वेतन इस संस्था को जरूर देंगे.

By Jaya Bharti | May 2, 2023 10:01 AM
an image

CM Hemant Soren: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन बीते दिनों अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ ओडिशा दौरे पर थे. जहां उन्होंने सबसे पहले पुरी स्थित श्रीजगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद वे कलिंगा यूनिवर्सिटी के समारोह में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने इस संस्थान को अपने एक महीने का वेतन देने की बात कही.

पत्नी के साथ ‘KIIS’ समारोह में शामिल होने गए थे सीएम

दरअसल, सीएम हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ कलिंगा सामाजिक विज्ञान संस्थान (KISS Foundation) के समारोह में शामिल होने के लिए ही ओडिशा गए थे. इस कार्यक्रम में कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) और कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस (KISS) के 40,000 आदिवासी छात्र एकत्र हुए थे.

क्यों कहा एक महीने का वेतन देंगे

समारोह में जनजातीय छात्रों की भारी भीड़ से सीएम हेमंत सोरेन काफी प्रभावित हुए. सीएम सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार झारखंड में ऐसे संस्थान के लिए सहायता प्रदान करने में संकोच नहीं करेगी. उन्होंने कहा वे यहां कुछ लेकर नहीं आ पाए, लेकिन अपने एक महीने का वेतन कलिंगा इंस्टीट्यूट को जरूर देंगे.

Also Read: VIDEO: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ओडिशा में कहा- नक्सली गतिविधियां अंतिम पड़ाव पर

बच्चों के साथ मस्ती करते दिखे सीएम और उनकी पत्नी

KIIS को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि ऐसे संस्थान स्थापित होने से आदिवासी छात्रों के लिए शिक्षा तक पहुंचना आसान हो सकता है. इस संस्थान में छात्रों को पढ़ाया जाएगा, कौशल और तकनीकी प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने बच्चों के साथ खूब मस्ती की. वे बच्चों के साथ खेलते और नाचते हुए भी नजर आये.

क्या है KISS Foundation

बता दें कि कलिंगा सामाजिक विज्ञान संस्थान (KISS) में KISS फाउंडेशन, KISS स्कूल और कॉलेज और KISS विश्वविद्यालय शामिल हैं. KISS Foundation भारत में एक NGO है, जिसका मुख्यालय भुवनेश्वर, ओडिशा में है. स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय भोजन, शिक्षा और सशक्तिकरण के चौराहे पर स्थित इस पहल का शैक्षिक विंग है. 1992-93 में स्थापित एक उच्च शिक्षा संस्थान है. यह देश भर के वंचित आदिवासी समुदायों के छात्रों को शिक्षा प्रदान करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version