कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी है. इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इनक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) की आने वाले दिनों में मुंबई में होने वाली बैठक से पहले कांग्रेस पार्टी ने अपने संगठन की स्थिति का जायजा लेना शुरू कर दिया है.
लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों पर चर्चा के लिए झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष समेत तमाम सीनियर लीडर्स को दिल्ली तलब किया गया. बुधवार को देश की राजधानी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी के शीर्ष नेता राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल की मौजूदगी में बैठक हुई. बैठक में झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय भी मौजूद थे.
झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बताया कि पार्टी की सांगठनिक क्षमता का जायजा लेने के लिए बैठक बुलायी गयी है. इसमें प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, झारखंड सरकार के मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख के अलावा पार्टी के सांसद और विधायक भी शामिल हुए.
राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे की मौजूदगी में हुई इस बैठक में झारखंड कांग्रेस के सीनियर लीडर और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय भी शामिल हुए. पार्टी के विधायक और सांसद भी इस मीटिंग में मौजूद रहे. झारखंड की एकमात्र सांसद गीता कोड़ा बैठक में शामिल हुईं.
बता दें कि अगले साल यानी वर्ष 2024 में लोकसभा के चुनाव होंगे. इसकी तैयारी में सभी पार्टियां जुटीं हुईं हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अगुवाई में चल रही सरकार को टक्कर देने के लिए I.N.D.I.A. का गठन तो हो गया है, लेकिन अभी से दलों में गांठ स्पष्ट दिखने लगी है.
पार्टी आलाकमान के साथ झारखंड कांग्रेस के नेताओं की बैठक से पहले पार्टी ने नयी दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी. इससे दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) की त्योरियां चढ़ गयीं. उसने कहा कि मुंबई की बैठक में शामिल होना समय की बर्बादी है. हालांकि, यह भी कहा कि बैठक में शामिल होने पर अंतिम फैसला शीर्ष नेतृत्व लेगा.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे