रांची: कांग्रेस के विक्षुब्ध विधायक अड़े हुए हैं. कांग्रेस कोटा से बने चारों मंत्री को बदलने की मांग कर रहे हैं. विधायकों का कहना है कि पुराना चेहरा नहीं चलेगा. नये लोगों को मौका मिलना चाहिए. कांग्रेस के अंदर का भूचाल थम नहीं रहा है. शनिवार को विक्षुब्ध आठ विधायकों ने बैठक की और आगे की रणनीति बनायी. विधायकों का कहना था कि वे अब सीधे आलाकमान से बात करेंगे. चार साल तक हमने मंत्रियों के काम को देख लिया. अब नहीं झेल सकते हैं. इस दौरान कांग्रेस के विक्षुब्ध विधायकों को मनाने झामुमो नेता बसंत सोरेन भी पहुंचे. लेकिन बात नहीं बन पायी. बसंत सोरेन ने मीडिया से जरूर कहा कि विधायकों को कुछ शंका थी, उसे दूर कर लिया गया है. सारे विधायक सरकार के साथ हैं. इधर विधायकों ने रवाना होने से पहले कहा कि आगे की रणनीति बाद में तय होगी. आलाकमान को हम अपनी भावना बतायेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें