Jharkhand News: साहिबगंज में रेबिका हत्याकांड के बाद पहाड़िया युवती से दुष्कर्म, वीडियो बनाकर दी धमकी

पीड़िता ने बताया कि वह वर्तमान में अपनी नानी सास के घर मंडरो में रह रही थी. 10 सितंबर को उसने अपना मोबाइल सद्दाम की दुकान में बनाने के लिए दिया था. इसके एवज में उसने दो हजार रुपये भी दिये थे

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2022 7:05 AM
an image

Sahibganj Crime News: साहिबगंज के बोरियो में 22 वर्षीय पहाड़िया युवती की हत्या कर शव को टुकड़े किये जाने की खबर के बीच मिर्जाचौकी में एक पहाड़िया आदिम जनजाति युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस संबंध में मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहनेवाली पहाड़िया आदिम जनजाति की युवती ने रविवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसके बाद थाना प्रभारी प्रकाश रंजन ने गोड्डा जिला के ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र अंतर्गत मालमंडरो निवासी आरोपी युवक सद्दाम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना 17 दिसंबर की है, पर इसकी प्राथमिकी 18 दिसंबर को दर्ज करायी गयी.

पीड़िता ने बताया कि वह वर्तमान में अपनी नानी सास के घर मंडरो में रह रही थी. 10 सितंबर को उसने अपना मोबाइल सद्दाम की दुकान में बनाने के लिए दिया था. इसके एवज में उसने दो हजार रुपये भी दिये थे, लेकिन सद्दाम मोबाइल देने में आनाकानी कर रहा था.

17 दिसंबर को उसने दोपहर दो बजे युवती को फोन कर प्रखंड कार्यालय के पीछे बुलाया और कहा कि तुम्हारा मोबाइल बन गया है. वहीं, आकर ले जाओ. वहां जाने पर उसने शारीरिक संबंध बनाने को कहा. मना करने पर सद्दाम ने दुष्कर्म किया और मोबाइल से वीडियो भी बना लिया. इसके बाद धमकी दी कि यदि किसी को बताया, तो

वीडियाे वायरल कर दूंगा. सोमवार को पीड़िता की मेडिकल जांच करायी गयी. वहीं स्वाब जांच के लिए दुमका मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. साहिबगंज कोर्ट में पीड़िता का 164 का बयान दर्ज कराया जायेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version