पश्चिमी सिंहभूम में दंपती की कुल्हाड़ी से वारकर हत्या, जमीन विवाद की जतायी जा रही है आशंका

पश्चिमी सिंहभूम में अपराधियों ने घर में घुसकर पति-पत्नी की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी. मृतक मुकरू के गर्दन, नाक व टूड्डी में गहरा जख्म पाया गया है. वहीं, उसकी पत्नी मुतरी के गर्दन, गाल व बायें कंधे में गहरे चोट के निशान पाए गये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2023 7:29 PM
feature

पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत टोंटो थाना क्षेत्र के सागरकटा टोला डालागुटु में कुल्हाड़ी से वार कर दंपती की नृशंस हत्या कर दी गयी. बताया जाता है कि हत्या का कारण जमीन संबंधी विवाद है. घटना शुक्रवार की रात 8.30 बजे आसपास की बतायी जाती है. सागरकटा टोला डालागुटु निवासी मुकरू बिरुवा (58) व उनकी पत्नी मुतरी बिरूवा (50) अपने घर के आंगन में बैठकर बातें कर रहे थे.

उनका 17 वर्षीय बेटा गुदड़ी बाजार में धनिया बेचने गया था. दोनों पति पत्नी बेसब्री से अपने बेटे का इंतजार कर रहे थे. लेकिन उसी दौरान अपराधियों ने घर में घुसकर पति-पत्नी की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी. मृतक मुकरू के गर्दन, नाक व टूड्डी में गहरा जख्म पाया गया है. वहीं, उसकी पत्नी मुतरी के गर्दन, गाल व बायें कंधे में गहरे चोट के निशान पाए गये हैं. बताया जाता है कि दंपती की हत्या करने से पहले अपराधियों ने कोचड़ा बाजार से धनिया बेचकर लौट रहे उनके पुत्र को भी रास्ते में मारने का प्रयास किया. लेकिन वह उनके चंगुल से छूटकर भाग निकला.

Also Read: चक्रधरपुर में चोरों का आतंक, एक ही रात में दो घरों को बनाया निशाना, लाखों की चारी कर फरार

शनिवार सुबह घटना की सूचना मिलने के बाद टोंटो पुलिस घटनास्थल पर पहुंचीं. जहां दोनों पति-पत्नी का शव अगल-बगल पड़ा हुआ था. पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. पूछताछ में पता चला है कि दंपती का जमीन विवाद चल रहा था. आरोपी दंपती की जमीन हथियाना चाहते थे. मृतक दंपती की दो पुत्रियां व एक पुत्र है. दोनों पुत्रियों का विवाह हो चुका है.

मृतक के छोटे भाई ने दर्ज कराया मामला

घटना के संबंध में मृतक का छोटे भाई ने टोंटो थाना में दो आरोपियों सूबेदार बिरूवा व बुधराम बिरूवा के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामला दर्ज कर अनुसंधान में जुटी हुई है. टोंटो थाना प्रभारी सागेन मुर्मू ने दावा किया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी चल रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version