झारखंड : साहिबगंज में शौचालय जा रही पहाड़िया युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, हिरासत में एक युवक

साहिबगंज में एक 18 साल की युवती के साथ तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. युवती शौच के लिए निकली थी. थाने में पीड़िता ने आपबीती सुनाई. फिलहाल, पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. वहीं, युवती को भी मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है.

By Jaya Bharti | September 5, 2023 3:07 PM
an image

तीनपहाड़ (राजमहल), दिनेश/ हसामुद्दीन. साहिबगंज जिले के तीनपहाड़ थाना क्षेत्र में एक 18 वर्षीय पहाड़िया युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता ने पुलिस के सामने अपनी आपबीती सुनाई. पुलिस को दिए बयान में युवती ने बताया कि सोमवार-मंगलवार की रात करीब 2:00 बजे वह शौचालय के लिए निकली थी, तभी एक युवक आया और रूमाल से उसका मुंह बंद कर दिया. जिसके बाद युवक ने अपने साथियों को आवाज दिया.

दो साथियों के साथ किया दुष्कर्म

युवक की आवाज पर दो साथी आए, दोनों साथियों ने पीड़िता का हाथ पकड़ा और एक ने उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता किसी तरह युवकों के चंगुल से बचकर अंधेरे में तीनपहाड़ स्टेशन पहुंची. जहां सफाई कर्मचारी के रूप में काम करने वाले एक युवक को पीड़िता ने घटना की जानकारी दी. उस कर्मचारी ने पीड़िता के परिजनों को इसकी सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही परिजन फौरन तीनपहाड़ स्टेशन पहुंचे और वहां से अपनी बच्ची को लेकर तीनपहाड़ थाना पहुंचे.

हिरासत में एक युवक

थाने में महिला पदाधिकारी के समक्ष पीड़िता से पूछताछ की गई. वहीं मेडिकल जांच के लिए उसे अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल ले जाया गया, लेकिन महिला डॉक्टर नहीं होने के कारण पीड़िता को साहिबगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक एक संदिग्ध युवक को पूछताछ के लिए तीनपहाड़ पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस मामले की जांच और आवश्यक कार्रवाई में जुटी है.

Also Read: देवघर: मोहनपुर में नाबालिग से दुष्कर्म कर बनाया अश्लील वीडियो, जिंदा जलाने की दी धमकी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version