राजमहल, दिनेश उपाध्याय : साहिबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र के खुटहरी पंचायत के पिपरजोरिया (कल्याणचक) में रविवार की रात एक शख्स की हत्या सदी गई. शख्स की हत्या साथ में सोए उसके ही भाई ने की है. घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. मृतक प्रदीप पाना के परिजन ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि बीते रात्रि भोजन करने के बाद प्रदीप अपने रिश्ते के भाई के साथ घर के बाहर सोया हुआ था. प्रदीप नींद में ही था, तभी उसके रिश्ते के भाई ने कुल्हाड़ी से उसके सिर पर हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक अपने पीछे पत्नी मीना देवी सहित एक पुत्र व एक पुत्री को छोड़ गया है. थाना पुलिस एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ करते हुए जांच में जुटी है.
संबंधित खबर
और खबरें