धनबाद में शराब और रियल एस्टेट कारोबारी के घरों पर ईडी की दबिश, बंगाल से आयी थी टीम

ईडी की टीम बंगाल नंबर के वाहन से आयी थी. प्रधानखंता में स्थित सीआरपीएफ कैंप के जवानों को साथ लिया और दोनों स्थानों पर अलग-अलग गयी

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2023 9:49 AM
an image

धनबाद के दो बड़े कारोबारियों के घर पर बुधवार की अहले सुबह इडी ने दबिश दी. इस दौरान इडी की टीम ने बेकारबांध स्थित ग्रेवाल कॉलोनी के ग्रेवाल अपार्टमेंट में रहनेवाले अभिषेक शर्मा के घर और झाड़ूडीह, शंकरनगर स्थित कौशिक राधिका रिजेंसी अपार्टमेंट में रहनेवाले शराब कारोबारी संतोष मंडल के फ्लैट पर छापेमारी की. दोनों स्थानों पर सीआरपीएफ के जवान तैनात रहे. सुबह से लेकर शाम तक छापेमारी जारी रही.

बंगाल नंबर के वाहन से आयी थी ईडी की टीम :

इडी की टीम बंगाल नंबर के वाहन से आयी थी. प्रधानखंता में स्थित सीआरपीएफ कैंप के जवानों को साथ लिया और दोनों स्थानों पर अलग-अलग गयी. ग्रेवाल कॉलोनी के ग्रेवाल अपार्टमेंट में रहने वाले अभिषेक शर्मा के फ्लैट के नीचे दो जवानों को छोड़ दिया गया.

वहीं अन्य जवान टीम के साथ अंदर गये. बाहर तैनात जवान किसी को अंदर जाने नहीं दे रहे थे. वहीं झाड़ूडीह, शंकरनगर स्थित कौशिक राधिका रिजेंसी के चौथे तल्ला का फ्लैट नंबर 402 अमरेंद्र तिवारी के नाम पर है, लेकिन उसमें संतोष मंडल रह रहे हैं. इस फ्लैट में भी सर्च अभियान चलाया गया. फ्लैट में नीचे कोई सुरक्षा जवान मौजूद नहीं था. घर के अंदर ही पूरी टीम थी. घर को अंदर से बंद कर दिया गया था.

संतोष मंडल का शराब कारोबार से है कनेक्शन

योगेंद्र तिवारी बहुत बड़े शराब कारोबारी हैं. इनके साथ संतोष मंडल जुड़े हुए हैं. संतोष कई सालों से योगेंद्र के साथ काम कर रहे हैं. संतोष मंडल के घर से कई तरह के कागजात इडी के हाथ लगे हैं. इनके खातों से मोटी रकम कई स्थानों पर भेजी गयी है. इडी इसकी जांच करेगी. वहीं अभिषेक शर्मा के बारे में बताया जा रहा है कि वह रियल एस्टेट से जुड़े हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version