Jharkhand: चक्रधरपुर में शॉर्ट सर्किट से दुर्गा पूजा पंडाल में लगी आग, समय रहते पाया काबू

देर रात शॉर्ट सर्किट की वजह से चक्रधरपुर शहर के अनुमंडल अस्पताल समीप श्री श्री रानी रसाल मंजरी दुर्गा पूजा पंडाल में आग लग गई. आग लगने के कारण आसपास क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद चक्रधरपुर थाना को सूचना दी गई. सूचना मिलने के साथ ही अग्निशामक वाहन घटनास्थल पहुंची और आग पर काबू पाया गया.

By Rahul Kumar | October 3, 2022 9:15 AM
an image

West Singhbhum News: देर रात शॉर्ट सर्किट की वजह से चक्रधरपुर शहर के अनुमंडल अस्पताल समीप श्री श्री रानी रसाल मंजरी दुर्गा पूजा पंडाल में आग लग गई. आग लगने के कारण आसपास क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद चक्रधरपुर थाना को सूचना दिया गया. सूचना मिलने के साथ ही अग्निशामक वाहन घटनास्थल पहुंची और आग पर काबू पाया गया.

साढ़े 10 बजे रात में घटी घटना

जानकारी के मुताबिक चक्रधरपुर शहर के अनुमंडल अस्पताल समीप स्थित श्री श्री रागिनी रसाल मंजरी दुर्गा पूजा समिति के पंडाल में रविवार देर रात करीब 10:30 बजे शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई. आग लगने के बाद अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों ने इसकी सूचना पंडाल के पदाधिकारियों को दिया. जिसके बाद चक्रधरपुर थाना में सूचना देने के पश्चात अग्निशामक वाहन को बुलाया गया. पानी छिड़काव करने के साथ ही पंडाल में लगी आग पर अग्निशामक कर्मियों ने काबू पा लिया. अग्निशामक कर्मियों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के वजह से पंडाल में आग लग गया.

पंडाल का कुछ हिस्सा जला

आग पर काबू पाने तक पंडाल का कुछ हिस्सा जलकर राख हो गया. इस संबंध में पंडाल निर्माण करने वाले टेंट हाउस के मालिक दीपक सिंह ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण पंडाल में आग लग गई थी. समय रहते हुए आग पर काबू पा लिया गया. जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version