Jharkhand: जादूगोड़ा राखामाइंस मेन रोड में पति ने पत्नी को किया लहूलुहान, घायल मां बेटी को पिलाती रही दूध

जादूगोड़ा के राखामाइंस रेलवे स्टेशन और लिपिघुटु मुख्य सड़क के बीच ह्दयविदारक घटना देखने को मिली. दरअसल, यहां पति ने अपनी पत्नी की गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर लहूलुहान कर दिया. इसके बावजूद खून से लथपथ मां अपनी बच्ची को दूध पिलाती रही.

By Rahul Kumar | October 22, 2022 10:51 AM
feature

East Singhbhum News: जादूगोड़ा के राखामाइंस रेलवे स्टेशन और लिपिघुटु मुख्य सड़क के बीच ह्दयविदारक घटना देखने को मिली. दरअसल, यहां पति ने अपनी पत्नी की गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर लहूलुहान कर दिया. इसके बावजूद खून से लथपथ मां अपनी बच्ची को दूध पिलाती रही.

क्या है घटनाक्रम

जानकारी के मुताबिक, घायल महिला का नाम परलिता गोप है. वह गोद में एक साल की बेटी को लेकर अपने मायके (कालिकापुर) आ रही थी. इसी बीच उसके पति सिमल माथुर ने उसकी गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर लहूलुहान कर दिया. इस हमले के बाद वह सड़क पर गिरकर तड़पने लगी. रास्ते से गुजर रहे सुनील मुर्मू और अनूप कुमार भकत परलिता को उठाकर अस्पताल ले गये. वहां से उसे एमजीएम भेज दिया गया. सूचना मिलते ही जादूगोड़ा पुलिस भी पहुंची. परलिता गोप के पिता दिनेश गोप और मां चिंता गोप भी एमजीएम पहुंचे.

बेटी को पिलाती रही दूध

पति के हमले में लहूलुहान परमिता की गोद में एक साल की बच्ची भी खून से लथपथ हो गयी. घटना के बाद वह रोने लगी. जब उसने रोना बंद नहीं किया तो घायल परलिता ने बीच सड़क पर ही बच्ची को दूध पिलाकर शांत कराया.

Also Read: Jharkhand: चाईबासा हवाई अड्डा घूमने गयी सॉफ्टवेयर इंजीनियर से सामुहिक दुष्कर्म, कोर्ट में बयान दर्ज

पांच साल पूर्व घर से भागकर किया था प्रेम विवाह

पिता दिनेश गोप ने बताया कि बेटी परलिता ने पांच साल पूर्व बागबेड़ा नया बस्ती के सिमल माथुर के साथ घर से भाग कर प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद दोनों बागबेड़ा में रहते थे. चार माह पूर्व सिमल अपनी पत्नी परलिता के साथ राखामाइंस में किराये के मकान में रहने लगा था. परलिता शुक्रवार को कालिकापुर के बांगे स्थित मायके आ रही थी. उनकी बेटी परलिता को एक साल की बेटी है. वह अपनी बेटी के साथ आ रही थी. दामाद सिमल माथुर फरार है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version