जल्दी करें! उत्कृष्ट विद्यालय में एडमिशन के लिए आज है लास्ट डेट, 80 फीसदी विद्यार्थियों ने लिया दाखिला

उत्कृष्ट विद्यालय में नामांकन लेने वालों के लिए महत्वपूर्ण खबर है. पूर्वी सिंहभूम जिले के तीन उत्कृष्ट विद्यालयों में पहले मेरिट लिस्ट के आधार नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. शुक्रवार को अंतिम तारीख है. अगर जो नामांकन कराने चाहते है वह जल्द से जल्द आवेदन करें.

By Nutan kumari | June 16, 2023 1:00 PM
an image

School of Excellence Jharkhand Admission: पूर्वी सिंहभूम जिले के तीन उत्कृष्ट विद्यालयों में पहले मेरिट लिस्ट के आधार नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. शुक्रवार को अंतिम तिथि है. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार तक 80 फीसदी छात्र-छात्राओं ने दाखिला ले लिया है. कई छात्र-छात्राओं के दस्तावेज सही नहीं होने के कारण नामांकन नहीं हुआ है. हर हाल में सभी छात्र-छात्राओं को एडमिशन ले लेने को कहा गया है. बाकी बची सीट पर दूसरे विद्यार्थियों को मौका दिया जायेगा. मेरिट लिस्ट में कुल 530 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे.

बता दें कि झारखंड में राज्य में 80 उत्कृष्ट विद्यालयों की शुरुआत की गयी है. इसमें पूर्वी सिंहभूम में तीन स्कूल शामिल हैं. इसमें उत्क्रमित प्लस 2 बालिका उवि, बीपीएम प्लस 2 उवि बर्मामाइंस और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय है. सभी विद्यालय सीबीएसइ से मान्यता प्राप्त हैं. इन विद्यालयों में नामांकन करने का आज यानी 16 जून तक ही है. बता दें कि उत्क्रमित प्लस 2 स्कूल और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सिर्फ बालिकाओं के लिए है. इन सभी में 40- 40 सीटों पर नामांकन करना है.

स्कूलों में नि:शुल्क पढ़ाई होगी

इधर, उपायुक्त विजया जाधव ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा की संख्या में आवेदन जमा करें. सीबीएसई बोर्ड से संबद्धता प्राप्त इन स्कूलों में नि:शुल्क पढ़ाई होगी. अभिभावकों को फीस का भुगतान नहीं करना होगा. अभिभावक संबंधित विद्यालय में संपर्क कर आवेदन प्राप्त कर सकेंगे. जिला स्तर पर परीक्षा के बाद मेधा सूची के आधार पर नामांकन लिया जा रहा है. विस्तृत विवरणी एवं आवेदन प्रपत्र का प्रारूप जिले की वेबसाइट www. jamshedpur.nic.in पर उपलब्ध है.

Also Read: झारखंड में इस साल क्यों पड़ रही है इतनी गर्मी, जानिए कारण

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version