VIDEO: गढ़वा के मझिगावां में यात्रियों से भरी बस पलटी, तीन दर्जन से अधिक घायल

गनीमत रही कि बस खाई में नहीं गिरी. बता दें कि जिस जगह बस पलटी, वहां तीखा मोड़ भी है और एक खाई भी. अगर बस खाई में गिर जाती, तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था. दुर्घटना के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण वहां पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया.

By Mithilesh Jha | April 16, 2024 1:00 PM
feature

झारखंड के सुदूरवर्ती जिले गढ़वा में सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. मझिगावां से गढ़वा जाने वाली बस घोड़दाग मोड़ पर पलट गयी. इसमें तीन दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. बताया जा रहा है कि बस में 50 लोग सवार थे. दुर्घटना में किसी की मौत नहीं हुई. गनीमत यह रही कि बस खाई में नहीं गिरी. बता दें कि जिस जगह बस पलटी, वहां तीखा मोड़ भी है और एक खाई भी. अगर बस खाई में गिर जाती, तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था. दुर्घटना के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण वहां पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया. घायलों को आसपास के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version