बढ़ते अपराध और रंगदारी की घटनाओं के खिलाफ धनबाद बंद का असर साफ दिख रहा है. धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आहूत बाजार बंद में छोटे-छोटे दुकानों से लेकर बड़े-बड़े मॉल तक बंद हैं. हर जगह ताले लटके हैं.
व्यापारियों ने बाइक रैली निकाल कर लोगों से सहयोग मांगा है. चेंबर के इस आंदोलन के समर्थन में यहां के दवा व्यवसायी ने भी अपनी दुकानें बंद रखी हैं. धनबाद में जनाक्रोश साफ नजर आ रहा है. कई सामाजिक और व्यावसायिक संगठनों ने बंद को नैतिक समर्थन दिया.
दो दिन पहले धनबाद के व्यवसायियों ने अनिश्चतकालीन हड़ताल की घोषणा की. बुधवार सुबह से ही धनबाद की सभी सड़कें वीरान होने लगी.
सभी बड़े बाजार, मॉल में ताला लटक गया. चाय-पान तक की गुमटियां भी लगभग बंद हैं.
हाट, बाजार, गली सब बंद दिखे.
धनबाद के व्यवसायियों को पिछले एक साल से लगातार रंगदारी के लिए धमकी मिल रही है. एक दर्जन से ज्यादा व्यापारियों के घर और दुकानों पर गोलियां चलायी जा चुकी हैं. डॉक्टरों से भी रंगदारी मांगी जा रही है. इससे परेशान व्यवसायियों ने आर-पार की लड़ाई लड़ने का एलान किया.
धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष चेतन गोयनका के नेतृत्व में व्यवसायियों ने बैंक मोड़ से बाइक जुलूस निकाला. व्यापारी अपनी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. वे हर वर्ग के लोगों से घूम-घूम कर सहयोग मांग रहे हैं.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे