नहाने से दूर हो जाते हैं चर्म रोग
लातेहार जिले के सदर प्रखंड की हेठपोचरा पंचायत के जारम गांव में ततहा नदी का गर्म जलस्रोत है. लातेहार जिला मुख्यालय से इसकी दूरी करीब 10 किमी है, जबकि हेठपोचरा पंचायत मुख्यालय से इसकी दूरी चार किमी है. लोग बताते हैं कि यह पानी औषधीय गुणों से युक्त है. इसमें नहाने से चर्म रोग दूर हो जाते हैं.
Also Read: झारखंड का एक गांव, जिसका नाम था आपत्तिजनक, बताने में ग्रामीणों को आती थी काफी शर्म, अब बेहिचक बताते हैं ये नाम
हरही पहाड़ी के नीचे है ततहा नदी
हरही पहाड़ी के नीचे अवस्थित ततहा नदी में असंख्य जलस्रोत हैं, जहां जमीन से गर्म पानी निकलता है. इस गर्म पानी की धारा दूर तक बहती रहती है. लोग इस गर्म पानी में बैठ कर घंटों नहाते हैं. नए साल पर काफी संख्या में लोग पिकनिक मनाते आते हैं, लेकिन मकर संक्रांति पर काफी भीड़ होती है. लोग गर्म जलस्रोत में स्नान व दानपुण्य कर चूड़ा-दही खाते हैं.
Also Read: झारखंड में है एक ऐसा गांव, जिसका नाम बताने में ग्रामीणों को आती है काफी शर्म, सुनते ही हंस पड़ेंगे आप
आज भी विकसित नहीं हो सका ये इलाका
लोग बताते हैं कि ततहा नदी का पानी औषधीय गुणों से युक्त है और यहां नहाने से चर्म रोग दूर होते हैं. पोचरा पंचायत के बड़े-बुजुर्ग बताते हैं कि अंग्रेज अफसर ततहा नदी आए थे और उन्होंने गर्म पानी देखकर इस क्षेत्र को विकसित करने व यहां शोध कराने का निर्णय लिया था, लेकिन इस दौरान भारत को आजादी मिल गयी और यह कार्य शुरू नहीं हो सका. तत्कालीन उपायुक्त कमल किशोर सोन ने भी ततहा नदी व आसपास के क्षेत्रों को विकसित करने की योजना बनायी थी, लेकिन उसे भी मूर्तरूप नहीं दिया जा सका.
Also Read: झारखंड: करोड़पति बनने का सपना ऐसे भी हो रहा साकार, 49 रुपए से रातोंरात बदल रही किस्मत, लेकिन बरतें ये सावधानी