भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 15 नंवबर को झारखंड आ रही हैं. इसे लेकर अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर जुटे हुए हैं. डीसी शशि रंजन ने दंडाधिकारियों और पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति के कार्यक्रम की पूरी जानकारी दे दी है और इससे संबंधित जरूरी दिशा निर्देश दे दिये हैं.
भगवान बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू में भी सुरक्षा व्यवस्था अभी से चाक-चौबंद कर दी गई है. उलिहातू में राष्ट्रपति बिरसा मुंडा को नमन करेगी. उनके स्वागत के लिए पहले से ही वहां पर वरिष्ठ अधिकारी तैनात रहेंगे.
डीसी ने शशि रंजन बताया कि सुरक्षा को लेकर बेहद कड़े इंतजाम किये गये हैं. चप्पे चप्पे पर पुलिस की निगरानी है. जो भी लोग देखने के लिए आएंगे उन्हें बैरिकेडिंग के अंदर ही रहना होगा. इस दौरान वे बिरसा मुंडा के वंशजों से भी मुलाकात करेंगी.
बिरसा मुंडा कांप्लेक्स में स्थित बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर द्रौपदी मुर्मू माल्यार्पण करेंगी. राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर उलिहातू क्षेत्र में सुबह 8:30 बजे से ही वाहनों की नो इंट्री रहेगी. उपायुक्त शशि रंजन ने बताया कि राष्ट्रपति के कार्यक्रम को देखते हुए उलिहातू को सैनिटाइज किया जाएगा. सभी और बैरिकेडिंग लगायी जाएगी.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यक्रम को देखते हुए खूंटी के उलिहातू में तैयारी जोरों पर है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं.
रिपोर्ट : चंदन कुमार, उलिहातू, खूंटी
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे