Jharkhand Weather: कोल्हान समेत झारखंड के इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दी चेतावनी

झारखंड मौसम विभाग ने कोल्हान समेत कई जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में वज्रपात के साथ बारिश की चेतावनी दी है.

By Kunal Kishore | August 6, 2024 7:05 AM
an image

Jharkhand Weather : मौसम विभाग की ओर से राज्य के कुछ जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है. मौसम केंद्र ने पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सिमडेगा सहित कई जिलों में मूसलाधार बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

रांची स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, बोकारो, धनबाद और जामताड़ा में मंगलवार को मूसलाधार बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक इन इलाकों में वज्रपात की भी चेतावनी जारी की है. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश सरायकेला-खरसावां में हुई. यहां 36 मीमी बारिश हो गई. वहीं गाघरा में 24 मीमी और नाला में 18.4 बारिश हुई.

Also Read : Jharkhand Rain Alert: झारखंड में अभी नहीं थमेगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

117.89 एमएम बारिश के बाद भी नहीं पकड़ी धनरोपनी की रफ्तार

साहिबगंज में अगस्त माह में जिले में औसतन 244.30 एमएम की तुलना में 117.89 एमएम बारिश हुई. इसके बाद भी जिले में धनरोपनी की रफ्तार नहीं पकड़ पायी, जबकि जुलाई माह में मात्र 75 एमएम बारिश हुई थी, लेकिन 26 प्रतिशत धनरोपनी हुई थी. स्थिति ऐसी बनी रही तो निश्चित रूप से साहिबगंज जिला सुखद की स्थिति में नहीं होगी. साहिबगंज में धान की खेती पर्याप्त मात्रा में होती है और अगर धान की खेती नहीं हुई तो किसानों की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो सकती है. वहीं, दूसरी ओर सरकार भी बारिश नहीं होने की स्थिति में वैसे जिलों सर्वे करायेगी जिसकी तैयारी की जा चुकी है. जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद कुमार एक्का ने बताया कि साहिबगंज जिला में सामान्य बारिश की तुलना में काफी कम हुआ है, जिससे किसानों को खेती में परेशानी हो रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version