Jio Customers Number: ग्राहकों की रेस में जियो ने एयरटेल को पीछे छोड़ा, Vi का हाल बेहाल

Jio Customer Number - आंकड़ों के अनुसार, जियो के साथ अक्टूबर में 31.59 लाख नये उपयोगकर्ता जुड़े और उसके कुल ग्राहकों की संख्या बढ़कर 45.23 करोड़ हो गई. सितंबर में उसके 44.92 करोड़ ग्राहक थे.

By Rajeev Kumar | January 4, 2024 8:11 PM
an image

Jio Customers Number : भारत के सबसे बड़े दूरसंचार संचालक रिलायंस जियो ने अक्टूबर 2023 में 31.59 लाख मोबाइल उपयोगकर्ता जोड़े, जबकि प्रतिद्वंद्वी भारती एयरटेल के ग्राहकों की संख्या में 3.52 लाख का इजाफा हुआ.

वहीं संकटग्रस्त दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया को कोई राहत नहीं मिली. अक्टूबर में उसने 20.44 लाख वायरलेस ग्राहक खोए. ट्राई के मासिक ग्राहक आंकड़ों में यह बात सामने आई.

आंकड़ों के अनुसार, जियो के साथ अक्टूबर में 31.59 लाख नये उपयोगकर्ता जुड़े और उसके कुल ग्राहकों की संख्या बढ़कर 45.23 करोड़ हो गई. सितंबर में उसके 44.92 करोड़ ग्राहक थे.

सुनील मित्तल की अगुवाई वाली एयरटेल के ग्राहकों की संख्या में अक्टूबर में 3.52 लाख की बढ़ोतरी हुई और कुल ग्राहकों की संख्या 37.81 करोड़ हो गई.

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) के आंकड़ों के अनुसार, वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) के ग्राहकों की संख्या अक्टूबर में घटकर 22.54 करोड़ हो गई.

नकदी की कमी से जूझ रही वीआईएल धन जुटाने की समस्या और ग्राहकों की लगातार घटती संख्या से जूझ रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version