बंगाल चुनाव में इन 26 सीटों पर BJP की मुश्किलें बढ़ाएगी मांझी की पार्टी? पढ़िए Bengal Election को लेकर HAM की विशेष रणनीति
Jitan ram manjhi party, bengal vidhan sabha chunav : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में बीजेपी के सहयोगी जीतन राम मांझी की पार्टी ने बड़ा एलान किया है. मांझी ने कोलकाता में घोषणा किया कि बंगाल चुनाव में हम पार्टी 26 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बताया जा रहा है कि मांझी के इस एलान से भारतीय जनता पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती है. वैसे बता दें कि बीजेपी पहले ही कह चुकी है कि छोटी छोटी पार्टियों के चुनाव लड़ने से उनके ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.
By Prabhat Khabar News Desk | February 19, 2021 12:39 PM
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में बीजेपी के सहयोगी जीतन राम मांझी की पार्टी ने बड़ा एलान किया है. मांझी ने कोलकाता में घोषणा किया कि बंगाल चुनाव में हम पार्टी 26 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बताया जा रहा है कि मांझी के इस एलान से भारतीय जनता पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती है. वैसे बता दें कि बीजेपी पहले ही कह चुकी है कि छोटी छोटी पार्टियों के चुनाव लड़ने से उनके ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.
जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में इस बार कई राज्यों की क्षेत्रीय पार्टियां भी किस्मत आजमाने जा रही हैं. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने अपनी पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्यूलर) के टिकट पर भी उम्मीदवारों को यहां उतारने का फैसला किया है.
प्रेस क्लब में संवाददाता सम्मेलन के दौरान बिहार के पूर्व सीएम मांझी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में 26 सीटों पर हम(से) के उम्मीदवारों को टिकट दिया जायेगा और पार्टी के आदर्शों को बंगाल की जनता तक पहुंचाया जायेगा. उन्होंने कहा कि हम चुनाव के नतीजों के बारे में नहीं सोच रहे. हम चुनाव जीतें या हारें, इससे फर्क नहीं पड़ता. हम सिर्फ यहां अपनी पार्टी के आदर्शों व उद्देश्यों को जनता में पहुंचाना चाहते हैं.
वहीं, चुनाव के दौरान किसी पार्टी से गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर मांझी ने कहा कि अभी हमने इस पर कुछ तय नहीं किया है. मार्च के अंतिम सप्ताह में पार्टी की ओर से वृहद सम्मेलन आयोजित होगा. इसके बाद ही गठबंधन पर विचार होगा. उन्होंने गुरुवार को पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी के बारे में जानकारियां दी. कृष्णा सिंह को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष व शंकर बख्श सिंह को सचिव नियुक्त किया गया है.
बिहार में एनडीए की सहयोगी है हम- बता दें कि बिहार में जीतनराम मांझी की पार्टी हम एनडीए की सहयोगी पार्टी है. हम नीतीश सरकार में भी शामिल है. हालांकि बीजेपी के प्रदेश महासचिव संजय सिंह पहले ही छोटी छोटी पार्टियों के चुनाव लड़ने पर बयान दे चुके हैं.