Pathaan: जॉन अब्राहम का ‘पठान’ से सामने आया धांसू लुक, विलेन के लुक में छा गए एक्टर, देखें पोस्टर
फिल्म पठान से जॉन अब्राहम का लुक जारी कर दिया गया है. शाहरुख खान की इस मूवी में दीपिका पादुकोण और जॉन है. जॉन उसमें विलेन के रोल में दिखेंगे. गौरतलब है कि ये फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2022 1:05 PM
Pathaan: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (ShahRukh Khan) स्टारर फिल्म पठान (Pathaan) को लेकर नया अपडेट आया है. फिल्म से शाहरुख का लुक रिवील हो चुका है. अब जॉन अब्राहम (John Abraham) का भी लुक सामने आ गया है. जॉन इसमें अलग अंदाज में दिख रहे है. पोस्टर में एक्टर रफ लुक में दिख रहे है. एक मोशन पोस्टर भी जारी किया गया है.
जॉन अब्राहम का धांसू लुक
शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम पर जॉन अब्राहम का मोशन पोस्टर शेयर किया है. इसमें एक टाइम बॉम्ब फटता है और फिर तारों तरफ धुंआ उड़ने लगता है. इस धुएं से जॉन बाहर निकलते है. एक्टर धांसू अंदाज और फुल ऑन स्वैग में दिख रहे है. इसके कैप्शन में लिखा है, वह रफ है और इसे वो इसी तरह रखता है.
पठान अगले साल हो रही रिलीज
जॉन अब्राहम का दमदार अंदाज देखकर फैंस क्रेजी हो रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, पठान पहला दिन पहला शो. एक अन्य यूजर ने लिखा, जवनरी जल्दी क्यों नहीं आ रहा. एक अन्य यूजर ने लिखा, जॉन से नजर नहीं हट रही. बता दें कि पठान अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी. मूवी हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज होगी. फिल्म में जॉन अब्राहम विलेन के किरदार में है.
एक्शन थ्रिलर फिल्म पठान से शाहरुख खान का पहले ही लुक सामने आ चुका है. इसके अलावा दीपिका पादुकोण का भी लुक रिवील हो चुका है. इसमें एक्ट्रेस हाथ में बंदूक लिए दिखी थी. उनका लुक काफी सीरियस लगा था. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, उसे तुम्हें मारने के लिए एक गोली की जरूरत नहीं है.
शाहरुख खान की फिल्म डंकी
हाल ही में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने अपनी बहन सुहाना खान और अबराम के साथ तसवीर शेयर की थी. जिसपर एक्टर ने कमेंट किया था. वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर राजकुमार हिरानी की आने वाली फिल्म डंकी में नजर आएंगे. किंग खान के साथ तापसी पन्नू भी है और ये मूवी 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.