भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने तीन दिवसीय बंगाल दौरे के मद्देनजर शुक्रवार रात कोलकाता पहुंच गये . वह अगले साल होनेवाले लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी की स्थिति का आकलन करने के लिए प्रदेश इकाई के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. भाजपा के एक नेता ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष शनिवार को हावड़ा में आयोजित पंचायती राज सम्मेलन में शामिल होंगे. इसके बाद शाम को पंचायत चुनाव में पार्टी के विजयी उम्मीदवारों और चुनावी हिंसा के पीड़ितों से साइंस सिटी ऑडिटोरियम में मिलने का कार्यक्रम है. रविवार को राज्य से पार्टी के सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों – सांसदों, विधायकों और जिला परिषद सदस्यों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर बंगाल में पार्टी की सांगठनिक स्थिति का अवलोकन करेंगे. नड्डा दक्षिणेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें