UP Election 2022: सिराथू में केशव मौर्य के लिए कैलाश विजयवर्गीय ने मांगे वोट, सपा पर किया तीखा प्रहार
UP Election 2022: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सिराथू में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के लिए प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने सपा पर चुनाव में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया.
By Prabhat Khabar News Desk | February 16, 2022 11:06 PM
Prayagraj News: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के समर्थन में सिराथू पहुंचे भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि दूसरे चरण के चुनाव में जनता ने सपा को नकार दिया है. इससे हताश सपाई चुनाव प्रभावित करने में लग गए हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ चुनाव आयोग कार्रवाई करेगा. राजनीति में सुचिता और ईमानदारी चाहिए होती है.
महिलाओं से संवाद कर केशव को जिताने की अपील
भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में महिलाओं से संवाद करते हुए कहा कि आज वह केंद्र की मोदी और योगी सरकार में सुरक्षित महसूस कर रही हैं. उन्होंने कहा बीजेपी सरकार ने महिलाओं के लिए जो काम किया, उसकी आज चारों ओर सराहना हो रही है.
महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जिस तरह से आज महिलाओं का हुजूम यहां उमड़ा है, उसे देख कर लग रहा कि प्रदेश में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनने जा रही है और सिराथू से केशव मौर्य चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचेंगे. गौरतलब है कि प्रयागराज मंडल में पांचवें चरण में 27 फरवरी को चुनाव होने हैं.