कंगना रनौत ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, बोलीं- एक महिला को क्या पहनना चाहिए ये…

कंगना ने थ्रोबैक तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "सिर्फ इस बात पर जोर देते हुए कि एक महिला क्या पहनना चाहती हैं और क्या नहीं पहनना चाहती हैं वह पूरी तरह से उसका बिजनेस है... इसमें आपका कोई काम नहीं." अभिनेता ने इसके साथ हंसी वाला इमोजी भी जोड़ा है.

By Budhmani Minj | October 19, 2022 10:23 AM
an image

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut ) किसी भी मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं. वो अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भी अपनी बात खुलकर रखती हैं. अब उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और इसके साथ उन्होंने महिलाओं के कपड़ों पर सवाल उठानेवालों को करारा जवाब दिया है. तस्वीरों में वो स्ट्रीप्ड नेटेड टॉप और मैचिंग व्हाइट पैंट में दिख रही हैं. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर तस्वीर शेयर की है.

कंगना रनौत ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

कंगना ने थ्रोबैक तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “सिर्फ इस बात पर जोर देते हुए कि एक महिला क्या पहनना चाहती हैं और क्या नहीं पहनना चाहती हैं वह पूरी तरह से उसका बिजनेस है… इसमें आपका कोई काम नहीं.” अभिनेता ने इसके साथ हंसी वाला इमोजी भी जोड़ा है. अपनी एक और फोटो के साथ उन्होंने आगे लिखा, “मुझे लगता है कि मैंने अपनी बात कह दी, मैं अब ऑफिस जा सकती हूं… अलविदा.”

आउटफिट की वजह से ट्रोल हुईं थीं कंगना

एक तस्वीर में कंगना ने रजनीश घई को उनके जन्मदिन पर बधाई दी. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो चीफ रजनीश घई.” उन्होंने कंगना को एक्शन फिल्म धाकड़ में निर्देशित किया था जो इस साल 20 मई को रिलीज हुई थी. तस्वीरों में व्हाइट आउटफिट में दिख रही हैं. उन्होंने गले में कई पेंडेंट पहने हैं और बालों को बन लुक दिया है. पिछले साल जब कंगना ने इस ड्रेस के साथ तस्वीरें शेयर की थीं तो यूजर्स के एक वर्ग ने उनके आउटफिट को बोल्ड बताया था और उनकी आलोचना की थी.

Also Read: Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की फिल्म के सेट सामने आई पहली तस्वीर, फैंस बोले- कुछ तो अपडेट किया…
‘इमरजेंसी’ को लेकर व्यस्त हैं कंगना रनौत

बता दें कि, कंगना रनौत इन दिनों पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा गांधी पर आधारित उनकी आगामी पीरियड ड्रामा इमरजेंसी में व्यस्त हैं. यह फिल्म भी कंगना द्वारा निर्देशित है और इसमें उनके साथ अनुपम खेर, महिमा चौधरी और श्रेयस तलपड़े होंगे. कंगना फिल्म में दिवंगत इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं. कंगना ने इमरजेंसी में कई किरदारों के फर्स्ट लुक का खुलासा किया था. श्रेयस तलपड़े पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभाएंगे और अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण की भूमिका निभाएंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version