नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बनाया अपने सपनों का महल, खुद बने इंटीरियर डिजाइनर, कंगना रनौत ने शेयर की तसवीर

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कथित तौर पर मुंबई में एक घर खरीद लिया है. पिंकविला के मुताबिक, नवाजुद्दीन अब मुंबई के एक बंगले के मालिक हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2022 9:11 PM
an image

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी कुछ बड़ा बनने की उम्मीदों और सपनों के साथ मुंबई पहुंचे थे. उनका सफर साल 1999 में आमिर खान की सरफरोश में एक छोटी सी भूमिका के साथ शुरू हुआ. नवाजुद्दीन तब से कई फिल्मों में छोटी भूमिकाओं में दिखाई दिए हैं और खुद के लिए एक जगह बनाने और यह साबित करने के लिए कि वह एक दमदार कलाकार हैं. वो अब बॉलीवुड के शानदार कलाकारों में गिने जाते हैं.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कथित तौर पर मुंबई में एक घर खरीद लिया है. पिंकविला के मुताबिक, नवाजुद्दीन अब मुंबई के एक बंगले के मालिक हैं. उनके सपनों के घर को बनने में 3 साल लगे. गांव में उनके पुराने घर से प्रेरित होकर, अभिनेता के नए घर की संरचना को खुद ही रिनोवेशन किया है. कथित तौर पर नवाज अपने बंगले का लुक पाने के लिए एक इंटीरियर डिजाइनर बन गए. रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्होंने इसका नाम नवाब अपने पिता के नाम पर रखा है.

कंगना रनौत नवाजुद्दीन सिद्दिकी को सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी है. कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर नवाजुद्दीन के आलीशान घर की एक तसवीर साझा करते हुए कंगना की तारीफ की है. उन्होंने लिखा, “सर ने अपना नया घर खुद डिजाइन किया है बहुत खूबसुरत है… बहुत बहुत मुबारक.”

कंगना और नवाजुद्दीन इस समय आगामी फिल्म टीकू वेड्स शेरू पर काम कर रहे हैं. बतौर निर्माता यह कंगना का पहला प्रोजेक्ट है. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने शेरू और अवनीत कौर ने टीकू के रूप में अभिनय किया. इसे कंगना के प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स के तहत प्रोड्यूस किया जा रहा है. जिस फिल्म को एक डार्क कॉमेडी के रूप में देखा जा रहा है, वह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग से पहले एक सिनेमाघरों में रिलीज होगी. दोनों ने हाल ही में फिल्म का आखिरी शेड्यूल शुरू किया है.

आजतक के साथ खास बातचीत में नवाजुद्दीन ने ग्लैमर की दुनिया के “नकलीपन” के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था, “मैं न तो नकली फिल्मों में काम करता हूं और न ही मेरा नकली रवैया है. अलग होने का कारण यह है कि मुझे स्टारडम और ग्लैमर की दुनिया पसंद नहीं है. मुझे फिल्म इंडस्ट्री के इवेंट्स या पार्टियों में जाने से ज्यादा आम लोगों के बीच रहना पसंद है. मुझे वहां बहुत अधिक बनावटीपन दिखाई देता है, जो मुझे पसंद नहीं है.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version