कंगना रनौत ने दायर किया जावेद अख्तर के खिलाफ काउंटर केस, मानहानि मामले की सुनवाई 15 नवंबर तक टली

गीतकार जावेद अख्तर द्वारा दायर मानहानि के एक मामले में अभिनेत्री कंगना रनौत आज अंधेरी की अदालत में पेश हुईं. मामले की सुनवाई 15 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई है. एक्ट्रेस के वकील ने मामले में ट्रांसफर अर्जी दाखिल की है जिस पर एक अक्टूबर को सुनवाई होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2021 3:06 PM
an image

गीतकार जावेद अख्तर द्वारा दायर मानहानि के एक मामले में अभिनेत्री कंगना रनौत आज अंधेरी की अदालत में पेश हुईं. मामले की सुनवाई 15 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई है. एक्ट्रेस के वकील ने मामले में ट्रांसफर अर्जी दाखिल की है जिस पर एक अक्टूबर को सुनवाई होगी.

साथ ही कंगना रनौत ने सोमवार को गीतकार जावेद अख्तर के खिलाफ मुंबई की एक अदालत में जबरन वसूली और गोपनीयता भंग करने का आरोप लगाते हुए एक जवाबी शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत पूर्व राज्यसभा सांसद द्वारा दायर मानहानि के मुकदमे के जवाब में थी, जिन्होंने आरोप लगाया है कि कंगना ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर पिछले साल एक टीवी चर्चा में उनका नाम घसीटा था.

कंगना और जावेद अख्तर आज मुंबई के अंधेरी में मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश हुए. जहां कंगना सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) के सुरक्षा दल के साथ पहुंचीं. कंगना रनौत को पिछले हफ्ते अदालत में बुलाया गया था, लेकिन खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए वो कोर्ट में उपस्थित नहीं हो पाईं. उन्हें चेतावनी दी गई थी कि अगर आज की सुनवाई में वो हाजिर नहीं हुईं तो उनके खिलाफ वारंट जारी किया जाएगा.

गौरतलब है कि, इस महीने की शुरुआत में बॉम्बे हाईकोर्ट ने मानहानि के मुकदमे को रद्द करने के उनके अनुरोध को खारिज कर दिया था. उनके वकील रिजवान सिद्दीकी ने तर्क दिया था कि मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने उनके मुवक्किल के खिलाफ “बिना (कोई) कारण बताए” जांच का आदेश दिया था. उन्होंने यह भी दावा किया कि शपथ के तहत जावेद अख्तर के गवाहों से पूछताछ नहीं की गई थी.

Also Read: Aisha Sharma के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर हुई बदसलूकी, एक्ट्रेस ने जांच कर्मियों पर लगाए गंभीर आरोप

जावेद अख्तर के वकील जय भारद्वाज ने याचिका को खारिज करने की मांग करते हुए कहा कि “मजिस्ट्रेट ने अख्तर की शिकायत की जांच के बाद जांच का निर्देश देने के लिए अपना दिमाग लगाया था.”

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद कंगना रनौत ने जावेद अख्तर पर गंभीर आरोप लगाया था. कंगना ने कई टीवी इंटरव्यूज में उनका नाम घसीटा था. जिसके बाद जावेद उनसे काफी ज्यादा नाराज हो गए थे और उनपर छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए मानहानि का केस दर्ज कर दिया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version