Kangana on Bharat Bandh : पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Raunat) किसान आंदोलन को लेकर दिए गए बयानों को लेकर चर्चा में है. इस वजह से सोशल मीडिया पर कई एक्टर्स उनके खिलाफ हो गए. कंगना किसानों के इस आंदोलन का विरोध कर रही हैं. आज जब भारत बंद है तो उन्होंने एक ट्वीट किया है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. साथ ही क्वीन कंगना ने सद्गुरू का एक वीडियो भी पोस्ट किया है. वीडियो में वो प्रोटेस्ट को लेकर बात करते दिखाई दे रहे हैं. Bharat Bandh Live News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
कंगना रनौत ने अपने ट्वीटर पर वीडियो शेयर कर लिखा, ‘आओ भारत को बंद कर देते हैं, यूं तो तूफानों की कमी नहीं इस नाव को, मगर लाओ कुल्हाड़ी कुछ छेद भी कर देते हैं, रह रह के रोज मरती है हर उम्मीद यहां, देशभक्तों से कहो अपने लिए देश का एक टुकड़ा अब तुम भी मांग लो, आ जाओ सड़क पे और तुम भी धरना दो, चलो आज यह किस्सा ही खत्म करते हैं.’
वहीं, क्वीन कंगना का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मीडिया यूजर्स इस पर जमकर रिएक्ट कर रहे है. कुछ उनके साथ खड़े है तो कुछ उनके खिलाफ कमेंट कर रहे है. गौरतलब है कि कंगना रनौत ने किसान आंदोलन में शामिल हुई एक बुजुर्ग महिला को लेकर टिप्पणी की थी, जो ज्यादातर लोगों को पसंद नहीं आई था. इनमें से एक दिलजीत दोसांझ भी थे. दोनों के बीच सोशल मीडिया पर खूब हंगामा हुआ था.
Also Read: मीका सिंह ने क्वीन कंगना को दी नसीहत, बोले- ‘आप एक्टिंग करो न यार, शेरनी बनना वो भी सिर्फ न्यूज पर…’
वहीं, मीका सिंह ने भी एक्ट्रेस के बयान पर नाराजगी जताई थी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि, बेटा आपका टारगेट क्या है, ये तो समझ आता नहीं. आप बहुत होनहार हैं, सुंदर हैं. एक्टिंग करो ना यार, अचानक से इतनी देशभक्ति वो भी ट्विटर और न्यूज पर. वहीं, एक और ट्वीट कर वो कहते है, उनकी टीम रोजाना 5 लाख से ज्यादा लोगों को खाना खिला रही है. आगे सिंगर लिखते है, आप सिर्फ 20 लोगों के लिए कुछ कर दो. शेरनी बनना और वो भी सिर्फ न्यूज पर और ट्विटर पर तो कोई बड़ी बात नहीं.
इसके अलावा कंगना और बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना के बीच भी कोल्ड वॉर देखने को मिला था. जिसके बाद कंगना ने हिमांशी को ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया था. ये बात हिमांशी ने खुद अपने फैंस को सोशल मीडिया पर बताई थी.