अभिनेत्री कंगना रनौत को बुधवार को खार पुलिस स्टेशन में मुंबई पुलिस के सामने पेश होना था, लेकिन वो पेश नहीं होंगी. एक्ट्रेस ने मुंबई पुलिस से थोड़ा और समय मांगा है. दरअसल, कंगना शूटिंग के सिलसिले में मुंबई से बाहर है. बता दें कि इस पर अब तक खार पुलिस स्टेशन से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
इसी साल के 23 नवंबर को कंगना रनौत के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी. कंगना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा था, खालिस्तानी आतंकवादी आज भले ही सरकार का हाथ मरोड़ रहे हों, लेकिन उस महिला को मत भूलना. एकमात्र महिला प्रधानमंत्री ने इनको अपनी जूती के नीच क्रश किया था. उसने इस देश को कितनी भी तकलीफ दी हो. उसने अपनी जान की कीमत पर उन्हें मच्छरों की तरह कुचल दिया, लेकिन देश के टुकड़े नहीं होने दिए. उनकी मृत्यु के दशक के बाद भी आज भी उसके नाम से कांपते हैं ये… इनको वैसा ही गुरु चाहिए.’
Also Read: Gadar 2: सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म पर विवाद, मेकर्स को शूटिंग लोकेशन के मालिक ने थमाया 56 लाख का बिल
कंगना रनौत और विवाद का गहरा नाता है. एक्ट्रेस अपने बयानों की वजह से किसी ना किसी मुसबीत में फंसती ही रहती है. कुछ समय पहले सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी, जिसमें उनके सभी सोशल मीडिया पोस्ट को भविष्य में सेंसर करने की मांग की गई थी. वहीं, फिल्मों की बात करें तो एक्ट्रेस की फिल्म ‘धाकड़’ अगले साल 20 मई, 2022 को रिलीज होगी.