एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने सोशल मीडिया पोस्ट के कारण काफी चर्चा में रहती हैं. अपनी बातों को बेबाक तरीके से बोलना भी उन्हें सबसे अलग बनाता है. चाहे वो सुशांत की मौत का मामला हो या फिर बीएमसी द्वारा उनकी बिल्डिंग को गिराने वाली घटना, कंगना ने अपनी बात को बिना डरे सबके सामने कहा है. आज वर्ल्ड साड़ी डे पर भी कंगना की सोशल मीडिया पोस्ट काफी वायरल हो रही है. उन्होंने ब्लैक साड़ी में प्रिंटेड ब्लाउज के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है, जिसे देखकर फैंस लिख रहे हैं मैम आप साड़ी में भी उतनी ही खूबसूरत लग रही हैं, जितनी मॉर्डन ड्रेस में लगती हैं.
कंगना ने अपनी तस्वीर पर दिया है ये कैप्शन
साड़ी बिजली की तरह चमक होती है लेकिन वीणा की तरह आवाज भी आती है; इसे शब्दों के साथ वर्णित नहीं किया जा सकता, लेकिन यह कविता है; यह तांडव का रोष है लेकिन त्रिभंगा का शांत होना; इसकी तह इतिहास को छिपाती है, लेकिन इसके पल्लू से पता चलता है; साड़ी मानव सभ्यता का शिखर है. #WorldSareeDay
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो कंगना ने हाल ही में हैदराबाद में अपनी अगली फिल्म ‘थलाइवी’ की शूटिंग शुरू की है. वह इस समय मनाली में अपने एक्शन फिल्म धाकड़ ’की तैयारी कर रही है. इसके अलावा वो वह महिला पायलट के रूप में ‘तेजस’ में भी दिखाई देंगी.
विवादों से है कंंगना का पुराना नाता
कंगना बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिनका नाम हमेसा से विवादों में रहा है. एक ओर जहां कंगना ने फिल्मों अपने अभिनय की वजह से सुर्खियां बटोरीं तो वहीं उनका नाम कभी रितिक रोशन तो कभी शाहिद कपूर के साथ संबंधों को लेकर सुर्खियों में रहा. वहीं पिछले दिनों सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उन्होंने बॉलीवुड और नेपोटिज्म को लेकर भी अपनी बात रखी थी.
ऐसे रखा था बॉलीवुड में कदम
कंगना ने 2006 में रिलीज अनुराग बासु की फिल्म गैंगस्टर से बॉलीवुड में कदम रखा था. ये फिल्म हिट हो गई और कंगना के अभिनय की भी तारीफ हुई. इसके बाद वो लम्हे. राज 2, वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई, तनु वेड्स मनु, क्वीन, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स, मणकर्णिका, पंगा जैसी फिल्मों में उऩ्होंने बेहतरीन अभिनय कर लोगों का दिल जीता है.
Posted By: Shaurya Punj