भाई की शादी में कंगना रनौत ने दोस्तों संग जमकर किया था डांस, एक्ट्रेस ने शेयर किया ये खास VIDEO
Kangana Ranaut dance video : कुछ महीने पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के भाई अक्षत रनौत की शादी ऋतु से हुई थी. इस दौरान कंगना ने शादी की कई तसवीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर किया था. अब एक्ट्रेस ने उसकी शादी का एक अनसीन वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो डांस करते हुए दिख रही है. उनका ये वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2021 8:49 AM
Kangana Ranaut dance video : कुछ महीने पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के भाई अक्षत रनौत की शादी ऋतु से हुई थी. इस दौरान कंगना ने शादी की कई तसवीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर किया था. अब एक्ट्रेस ने उसकी शादी का एक अनसीन वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो डांस करते हुए दिख रही है. उनका ये वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
कंगना रनौत ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो को शेयर कर कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘अपने भाई के गुट को मिस कर रही हूं. अक्षत की शादी का पुराना वीडियो.’ इसमें एक्ट्रेस एथनिक आउटफिट में दिख रही है. बैकग्राउंड में राजस्थानी लोकगीत प्ले हो रहा है और वो अपने भाई के दोस्तों के साथ जमकर डांस करते हुए दिख रही है.
एक्ट्रेस के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे है. बता दें कि अक्षत की शादी नवंबर 2020 में हुई थी. उनके भाई की रिसेप्शन पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें एक्ट्रेस जमकर ठुमके लगाते हुए दिखी थी. वीडियो में एक्ट्रेस हिमाचल प्रदेश की ट्रेडिशनल पहाड़ी ड्रेस में दिखाई दी था. एक्ट्रेस ने साड़ी पहना था साथ ही हिमाचली टोपी और शॉल भी ओढ़ा हुआ था.
वहीं, हाल ही में मुम्बई कोर्ट ने मुम्बई पुलिस को कंगना के खिलाफ केस दर्ज करने को कहा है. जिसके बाद खार पुलिस ने कंगना और उनकी बहन रंगोली,अक्षय रनौत,निर्माता कमल कुमार जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.उनपर कॉपीराइट उल्लंघन का मामला दर्ज होने वाला है. जल्द ही इनको पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. लेखक आशीष कौल ने कंगना पर उनकी कहानी का चोरी का इल्जाम लगाया था.
कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो, कंगना की आनेवाली दो फिल्मों की रिलीज डेट फिक्स हो चुकी है. कंगना की ‘धाकड़’ 1 अक्टूबर को रिलीज होगी. वहीं, जे जयललिता की बायोपिक ‘थलैवी’ 23 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.