कंगना रनौत ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की शेयर की ऐसी तसवीर, कैप्शन में लिखा- बिजली गिराने मैं हूं आई…

नवाजुद्दीन सिद्दीकी अच्छी तरह से जानते हैं कि अपने दर्शकों से कैसे जुड़ना है. यही वजह है कि वह अपने काम और समर्पित अभिनय से हमारे दिलों पर राज करते रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2022 10:27 PM
an image

नवाजुद्दीन सिद्दीकी अच्छी तरह से जानते हैं कि अपने दर्शकों से कैसे जुड़ना है. यही वजह है कि वह अपने काम और समर्पित अभिनय से हमारे दिलों पर राज करते रहे हैं. उनका नया लुक देखकर वाकई आप सरप्राइज होनेवाले हैं. वो जल्द ही टीकू वेड्स कीकू में नजर आनेवाले हैं जिसका निर्माण कंगना रनौत कर रही हैं.

कंगना रनौत ने सोमवार को इंस्टा स्टोरी पर ‘टिंक वेड्स शेरू’ के सेट से नवाजुद्दीन की तसवीरें पोस्ट कीं हैं. तसवीरों में अभिनेता को एक झिलमिलाता सुनहरा लहंगा और एक विग पहने देखा जा सकता है. फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘सो हॉट!! #TikuWedsSheru.”उन्होंने दूसरी तस्वीर हवा हवाई गाने की पंक्तियों के साथ साझा की, “बिजली गिराने मैं हूं आई.” यह गाना मूल रूप से मिस्टर इंडिया में दिखाया गया था और जिसमें दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी मुख्य भूमिका में थीं.

मिड-डे को एक सूत्र ने बताया कि यह लुक फिल्म के एक अहम सीन के लिए बनाया गया है. उन्होंने कहा, “फिल्म की लीड एक्ट्रेस अवनीत कौर के किरदार को गुंडों द्वारा अपहरण हो जाता है. नवाज के किरदार में यह असंभावित रूप है क्योंकि वह गुंडों को चकमा देने और उसे बचाने के लिए निकल पड़ता है. नवाज को तैयार करने में मेकअप और स्टाइलिंग टीम को चार घंटे लगे.”

साई कबीर द्वारा निर्देशित, टीकू वेड्स शेरू कंगना के प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स का पहला डिजिटल उद्यम है. फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के लिए तैयार है. कंगना पिछले कुछ समय से फिल्म की मेकिंग की तसवीरें शेयर कर रही हैं.

दिसंबर में, वह बिमल रॉय के स्वामित्व वाले एक कैमरे के सामने आई और फिल्म के सेट पर इसके साथ पोज़ देती देखी गई. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “यह कोई सामान्य दिन नहीं है, आज टीकू वेड्स शेरू के एक सेट में मुझे भारतीय सिनेमा के 1950 के स्वर्ण युग से एक दुर्लभ रत्न, न्यूऑल कैमरा मिला और यह श्री बिमल रॉय जी के सर्वकालिक महान निर्देशकों में से एक थे.”

कंगना रनौत के पास पाइपलाइन में कई प्रोजेक्ट्स हैं. वह फिल्म धाकड़ में दिखाई देंगी जहां वह एक्शन-थ्रिलर में एजेंट अग्नि की भूमिका निभाएंगी, जो मानव तस्करी और महिलाओं के खिलाफ अपराधों के संवेदनशील विषय से निपटेगी. यह फिल्म 8 अप्रैल, 2022 को रिलीज होने वाली है. उनकी झोली में तेजस और मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ डिड्डा भी हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version