stecबॉलीवुड और कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी बेबाक बयानों को लेकर जानी जाती है. इनदिनों एक्ट्रेस किसान आंदोलन पर दिए गए अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं. किसान आंदोलन पर साझा किए अपने विचारों को लेकर कंगना रनौत कई सेलेब्स के निशाने पर भी आ चुकी हैं. अब कंगना ने ट्विटर पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कहती नजर आ रही हैं कि उन्हें रेप और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं.
कंगना ने इस वीडियो में कहा कि उन्हें ऑनलाइन लिंचिंग का सामना करना पड़ रहा है. कंगना ने कहा,’ बीते 10-15 दिनों से ऑनलाइन लिंचिंग का सामना करना पड़ रहा है, रेप, जान से मारने की धमकी का सामना किया है. यह मेरा हक बनता है कि मैं इस देश से कुछ सवाल करूं. जब प्रधानमंत्री जी ने आशंका की कोई गुंजाइश ही नहीं छोड़ी तो साफ जाहिर है कि यह आंदोलन पूरी तरह पॉलिटिक्स से प्रेरित है. कहीं ना कहीं इसमें आतंकवादियों ने भी हिस्सा लेना शुरू कर दिया था.’
उन्होंने आगे कहा,’ मैं भी पंजाब में रही हूं, मैंने स्कूलिंग वहां से की है. मैं जानती हूं कि वह देश में दूसरा खालिस्तान नहीं चाहते. वे देश का टुकड़ा नहीं चाहते. उनका पूरा देश है. वह देशप्रेमी है. मैं देशवासियों से पूछना चाहती हूं, मुझे आतंकियों से शिकायत नहीं है जो देश को तोड़ना चाहते हैं, लेकिन मुझे आप मासूम लोगों से शिकायत है कि आपलोग इतनी आसानी से उनके बहकावे में कैसे आ जाते हैं. आप अपने आपको कैसे उनकी उंगलियों पर नचाने देते हैं. इन आतंकियों के लिए हम अपने आपको इतना कमजोर कैसे कर सकते हैं.’
Also Read: मौनी राय ने पिंक ड्रेस में कराया बोल्ड फोटोशूट, सोशल मीडिया पर वायरल हुई ‘नागिन’ एक्ट्रेस की हॉट तसवीरें
कंगना ने कहा,’ शाहीनबाग की दादी पढ़ नहीं सकती लेकिन वह अपनी नागरिकता बचाने के लिए आंदोलन कर रही हैं. एक पंजाब की दादी मुझे भद्दी गालियां दे रही है, सरकार से अपनी जमीन बचाने की कोशिश कर रही है, क्या हो रहा है इस देश में. मैं देशहित के बारे में बात करती तो मुझे कहा जाता है कि मैं राजनीति कर रही हूं. कोई प्रियंका चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ से भी तो पूछे कि वो क्या कर रहे हैं. ‘
गौरतलब है कि कंगना रनौत ने किसान आंदोलन में शामिल हुई एक बुजुर्ग महिला को लेकर टिप्पणी की थी, जो ज्यादातर लोगों को पसंद नहीं आई था. इनमें से एक दिलजीत दोसांझ भी थे. दोनों के बीच सोशल मीडिया पर खूब हंगामा हुआ था. इसके अलावा मीका सिंह और बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना ने भी एक्ट्रेस के बयान पर नाराजगी जताई थी.
Posted By : Budhmani Minj