बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने पहनी बेहद सस्ती टीशर्ट, इतने में आप भी ला सकती हैं घर

Kangana Ranaut tshirt price : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) जहां एक तरफ अपनी बेबाक बयानों से खबरों में बनी रहती है तो दूसरी तरफ उनका स्टाइलिश लुक फैंस को इंप्रेस कर देता है. क्वीन कंगना मुंबई पहुंच चुकी है और उनकी लेटेस्ट तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तसवीर की खास बात ये है कि इसमें कंगना ने जो टीशर्ट पहनी हुई है, उसकी कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2020 9:49 AM
an image

Kangana Ranaut tshirt price : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) जहां एक तरफ अपनी बेबाक बयानों से खबरों में बनी रहती है तो दूसरी तरफ उनका स्टाइलिश लुक फैंस को इंप्रेस कर देता है. क्वीन कंगना मुंबई पहुंच चुकी है और उनकी लेटेस्ट तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तसवीर की खास बात ये है कि इसमें कंगना ने जो टीशर्ट पहनी हुई है, उसकी कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कंगना रनौत की ये तसवीरें तब की है जब एक्ट्रेस जिम से निकल रही थी. इन तसवीरों में कंगना स्ट्रेट कट टीशर्ट और लोअर में नजर आ रही है. उनके बाल बंधे हुए थे और उन्होंने मास्क लगा रखा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंगना की ये टीशर्ट H&M की थी जिसकी कीमत महज 990 रूपए बताई जा रही हैं.

वहीं, इसके अलावा एक्ट्रेस का बैग सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. मारिया ग्रेजिया का डिजाइन किया हुआ ये Christian Dior Book Tote बैग है, जिसकी कीमत ई-कॉमर्स पोर्टल पर लगभग 2.1 लाख रुपये है. वैसे तो कंगना का हर लुक देखने लायक होता है औऱ फैंस को काफी भाता भी है.

वहीं, इससे पहले कंगना ने अपनी एक कविता राख शेयर कर खूब वाहवाही बटोरीं थी. इस कविता में वो कहती है, ‘मेरी राख को गंगा मैं मत बहाना,

हर नदी सागर में जाके मिलती है

मुझे सागर की गहराइयों से डर लगता है

मैं आसमान को छूना चाहती हूं

पहाड़ों पर मेरी राख को बिखेर देना

जब सूरज उगे, तो मैं उसे छू सकूं

जब मैं तन्हा हूं, तो चांद से बातें करूं

मेरी राख को उस क्षितिज पे छोड़ देना’

फिल्मों की बात करें तो कंगना फिल्म ‘थलाइवी’ की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं. वहीं फिल्म ‘धाकड़’ और ‘तेजस’ की तैयारियां भी चल रही हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version