इस नेशनल अवार्ड विनिंग फिल्मों के लेखक ने क्यों छोड़ दी थी मुम्बई…कंगना से है कनेक्शन

सत्या, अलीगढ़ और शाहिद जैसी फिल्मों के लेखक अपूर्वा इसरानी फिर से चर्चा में है. उन्होंने बताया कि वे पिछले तीन साल तक क्यों फिल्मों और मुम्बई से क्यों दूर हो गए थे. अपूर्वा ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा है कि पिछले 40 साल से मैं अपने कैरियर,रिश्तों पर खुद से ज़्यादा फोकस कर रहा था. इस बीच एक लीडिंग एक्ट्रेस के साथ बहुत बुरा मेरा झगड़ा हो गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2020 7:10 PM
an image

सत्या, अलीगढ़ और शाहिद जैसी फिल्मों के लेखक अपूर्वा इसरानी फिर से चर्चा में है. उन्होंने बताया कि वे पिछले तीन साल तक क्यों फिल्मों और मुम्बई से क्यों दूर हो गए थे. अपूर्वा ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा है कि पिछले 40 साल से मैं अपने कैरियर,रिश्तों पर खुद से ज़्यादा फोकस कर रहा था. इस बीच एक लीडिंग एक्ट्रेस के साथ बहुत बुरा मेरा झगड़ा हो गया. जिसके बाद मुझे फेशियल पैरालिसिस हो गया था. मुझे ना चाहते हुए भी सबकुछ रोक देना पड़ा. मुझे शहर से बाहर जाना पड़ा. इस भीड़ से दूर. अब जब मैं वापस आया हूं तो मुझे खुशी है कि भगवान ने मुझे इस अंधी दौड़ से बाहर निकाल कर ज़िन्दगी के असल मायने समझाए.अपूर्वा की लिखी हुई वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस बिहाइंड द क्लोज्ड डोर जल्द ही दस्तक देने वाली है.

अपूर्वा और कंगना का विवाद फ़िल्म सिमरन के वक़्त काफी सुर्खियों में आया था। जब अपूर्वा ने कहा था कि कंगना ने उनकी स्क्रिप्ट में सेट पर बहुत हेर फेर कर दिया।वह हमेशा अपनी मनमानी करती हैं इसलिए अपूर्वा को फ़िल्म बीच में छोड़नी पड़ी. उसके बाद भी अपूर्वा चुप नहीं हुए वह मौका मिलने पर कंगना पर अक्सर वह आरोप लगाते रहते हैं.

मणिकर्णिका की रिलीज के वक़्त भी अपूर्वा ने लिखा था कि कंगना बहुत चालाक हैं. उनका गेम समझना आसान नहीं है. 2016 में केतन मेहता ने कंगना के साथ रानी लक्ष्मीबाई बनाने की घोषणा की थी. कंगना फ़िल्म से निकल गयी लेकिन किरदार ले गयी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version