Kangana Ranaut का इंस्‍टाग्राम अकाउंट हुआ हैक, एक्‍ट्रेस ने किया दावा- ‘ये अंतराष्ट्रीय स्तर की बड़ी साजिश’

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का दावा है कि उनका इंस्टाग्राम उकाउंट हैक करने की कोशिश की गई है. उनका कहना है कि चीन (China) में बैठे किसी शख्‍स ने उनके अकाउंट को हैक किया और यह एक अंतरराष्‍ट्रीय साजिश का हिस्‍सा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2021 6:34 PM
an image

अभिनेत्री कंगना रनौत अपने बेबाक और बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं. अब एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में बताया है कि बीती रात उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था. अभिनेत्री ने कहा कि इस बात की जानकारी उन्हें तब मिली जब उन्हें इंस्टाग्राम की तरफ से एक नोटिफिकेशन आया.

कंगना रनौत के तालिबान के ख‍िलाफ किए सारे पोस्‍ट भी डिलीट

कंगना रनौत ने कहा इंस्टाग्राम टीम की तरफ से उन्हें बताया गया कि चीन में कोई उनका अकाउंट हैक करने की कोशिश कर रहा था. उनका कहना है कि चीन (China) में बैठे किसी शख्‍स ने उनके अकाउंट को हैक किया और इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी से तालिबान (Taliban) के ख‍िलाफ किए गए सारे पोस्‍ट भी डिलीट कर दिए हैं.

तालिबान के बारे में किया गया पोस्ट डिलीट

पोस्ट शेयर करते हुए कंगना ने लिखा,-‘बीती रात मुझे इंस्टाग्राम की तरफ से एक अलर्ट आया कि चीन में कोई मेरा अकाउंट हैक करने की कोशिश कर रहा था. लेकिन, वो अलर्ट अचानक ही गायब हो गया और मैंने तालिबान के बारे में जितनी भी स्टोरी डाली थी वो सब भी गायब हो गई. मेरा अकाउंट अचानक ही गायब हो गया. जिसके बाद मैंने इंस्टाग्राम टीम के लोगों को फोन किया और मेरा अकाउंट सक्रिय हुआ’.

गौरतलब है कि बीते मार्च में कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट भी ट्विटर द्वारा हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया गया था. इस बैन के बाद कंगना ने कहा था कि वे अब इंस्टाग्राम से भी बैन होने का इंतजार कर रही हैं. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है तो यह उनके लिए बैज ऑफ ऑनर होगा.

इन फिल्मों में नजर आने वाली हैं कंगना रनौत

वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्‍म ‘धाकड़’ में व्‍यस्‍त हैं. हाल ही बुडापेस्‍ट में फिल्‍म की शूटिंग खत्‍म हुई है. इसके बाद वो ‘तेजस’, ‘मण‍िकर्ण‍िका रिटर्न्‍स: द लेजेन्‍ड ऑफ दिद्दा’ और ‘इमरजेंसी’ में नजर आएंगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version