कानपुर: कानपुर के अनवरगंज थाना क्षेत्र के बासमंडी केहमराज कॉम्प्लेक्स में आग और विकराल रूप लेती जा रही है. 48 घंटे से कानपुर का कपड़ा बाजार आग की लपटों में धधक रहा है. एनडीआरएफ और सेना लगातार आग बुझाने के प्रयास में जुटी है. इस अग्निकांड में अरबों के नुकसान का आकंलन किया गया है.
1000 हजार से अधिक दुकानें जलकर खाक
कानपुर में होलसेल की कपड़ा बाजार में करीब 1000 से अधिक दुकानें जलकर ख़ाक हो गई हैं. आग बुझाने में कानपुर के अलावा राजधानी लखनऊ समेत अन्य जनपदों की फायर ब्रिगेड की मदद ली गई हैं. 48 घंटे से लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा. सीएम व डिप्टी सीएम घटनास्थल की पल पल की जानकारी अफसरों से ले रहे हैं.
Also Read: कानपुर में 45 घण्टे से जल रहा कपड़ा बाजार, घटनास्थल पर पहुंचे अखिलेश यादव ने आग की लपटें देख कही बड़ी बात
आग पर काबू नहीं
उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा होलसेल का कपड़ा बाजार कानपुर के बासमंडी में बना हुआ है. गुरुवार देर रात को शार्ट सर्किट से वहां आग लग गई थी.आग इतनी भयानक थी कि 48 घंटे बीत जाने के बाद उस पर काबू नहीं पाया जा सका है. व्यापारियों का कहना है कि ईद के त्योहार को लेकर दुकानों में नया माल आया हुआ था. आग ने सभी व्यापारियों को बर्बाद कर दिया है.
पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने
कानपुर नगर में होजरी मार्केट में लगी आग के दौरान पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिला. एआर कॉम्पलेक्स में जहां सबसे पहले आग लगी थी, शनिवार को उसके बगल वाली मार्केट में आग लग गई. पुलिस ने मार्केट खाली करा ली थी, लेकिन एक डॉगी बार-बार मार्केट के अंदर जा रही थी, उसको देखकर डीसीपी साउथ सलमान ताज पाटिल ने पुलिसकर्मियो से बिल्डिंग के अंदर जाने के लिए कहा.
बताया जा रहा है कि पीछा करते हुए अंदर दाखिल हुए पुलिसकर्मी हैरान रह गए, वहां कोने में उसके 6 पिल्ले (PUPPY) तड़प और चिल्ला रहे थे. पुलिसकर्मियों ने तुरंत सभी को उठाकर बाहर निकाला. इस दौरान डॉगी अपने बच्चों को लेकर बैठ गई और प्यार-दुलार करने लगी. ममता से भरे इस नजारे को देखकर सभी सभी की आंखें भर आई.
रिपोर्ट: आयुष तिवारी
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे