Kanpur News: सागर हाईवे पर ट्रक-ट्रेलर की टक्कर में दो की मौत, 15 किमी तक लगा जाम

कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र के अमौली गांव के पास कानपुर-सागर हाईवे पर ट्रेलर और ट्रक की भिड़ंत में चालक और क्लीनर की जिंदा जलकर मौत हो गई. घटना के बाद हाईवे पर 15 किमी तक लंबा जाम लगा गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को हटाकर ट्रैफिक ठीक कराया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 10, 2021 1:36 PM
an image

Kanpur News: कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र के अमौली गांव के पास कानपुर-सागर हाईवे पर ट्रेलर और ट्रक की भिड़ंत में चालक और क्लीनर की जिंदा जलकर मौत हो गई. घटना के बाद हाईवे पर 15 किमी तक लंबा जाम लगा गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को हटाकर ट्रैफिक ठीक कराया.

Also Read: UP Election 2022: अखिलेश यादव 12 अक्टूबर को पहुंचेंगे कानपुर, जनता से सपा को वोट देने की करेंगे अपील

दरअसल, जौ लदा ट्रक लेकर छतरपुर के बिजौर चालक कर्णछेदी और क्लीनर अरविंद कानपुर की ओर जा रहे थे. इसी बीच कानपुर सागर-हाइवे पर ट्रक की ट्रेलर से आमने सामने भिड़ंत हो गई और आग लग गई. ट्रक में आग लगते ही क्लीनर अरविंद ने कूदकर जान बचाई.

वही, ट्रेलर और ट्रक में फंसे चालक और परिचालक की जिंदा जलकर मौत हो गई. हाईवे पर धूं-धूं करके जल रहे ट्रक और ट्रेलर को देखकर यातायात थम गया. हादसे के बाद हाईवे पर गाड़ियों का जाम लग गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सड़क से जाम को हटवाया.

(रिपोर्ट: आयुष तिवारी, कानपुर)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version