Kanpur News: तिहरे हत्याकांड में आरोपी की निशानदेही पर आलाकत्ल बरामद

Kanpur News: तिहरे हत्याकांड में आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने आलाकत्ल बरामद कर लिया है. वारदात को एक अक्टूबर की रात को अंजाम दिया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | October 10, 2021 2:51 PM
an image

Kanpur News: कानपुर में तिहरे हत्याकांड के दोनों आरोपियों को शनिवार को पुलिस ने तीन दिन की रिमांड पर लिया. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने झींझक में नहर के पास से कत्ल में उपयोग करने वाले हथियार (चाकू), आरोपियों का बैग और खून से सने कपड़े बरामद किए हैं. पुलिस ने सभी चीजों को बरामद करने के बाद फोरेंसिक लैब भेज दिया है.

बता दें, बीती एक अक्तूबर की रात को फजलगंज निवासी परचून दुकानदार प्रेम किशोर उनकी पत्नी ललिता और 12 वर्षीय बच्चे की निर्मम हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने वारदात का खुलासा 48 घंटे में कर दिया था. पुलिस ने मृतक के इटावा निवासी दोस्त गौरव शुक्ला व हिमांशु चौहान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

Also Read: Kanpur News: सागर हाईवे पर ट्रक-ट्रेलर की टक्कर में दो की मौत, 15 किमी तक लगा जाम

पुलिस ने दावा किया था कि आरोपियों ने लूट के लिए वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों के पास से पांच हजार रुपये की बरामदगी भी हुई थी.

Also Read: Kanpur News: पुलिस को मिली ट्रिपल मर्डर के दोनों आरोपियों की रिमांड, दोस्तों ने दिया वारदात को अंजाम

रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version