फैंस ने की काम करने की इच्छा जाहिर, कपिल शर्मा ने दिया मज़ाकिया अंदाज में जवाब

टीवी के कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अपने कॉमेडी स्टाइल के लिए बहुत ज्यादा फेमस है. उनके फैंस की संख्या लाखो में है. वो अकसर अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया सीट्स पर एक्टिव रहते है. हाल ही में ट्विटर पर कपिल के फैन ने एक ख़ास कमेंट किया. जिसका जवाब कपिल ने कुछ अलग अंदाज़ में दिया.

By Contributor | April 7, 2021 12:47 PM
an image

टीवी के कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अपने कॉमेडी स्टाइल के लिए बहुत ज्यादा फेमस हैं. उनके फैंस की संख्या लाखो में हैं. वो अकसर अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है. हाल ही में ट्विटर पर कपिल के फैन ने एक ख़ास कमेंट किया. जिसका जवाब कपिल ने कुछ अलग अंदाज़ में दिया.

कपिल शर्मा के फैन उनके साथ काम करना चाहते हैं

हाल ही में जब कपिल के फैंस उनसे ट्विटर पर ‘आस्क मि एनीथिंग’ का सवाल पूछ रहे थे. तब एक फैन ने उनके साथ काम क्लार्ने की इक्छा जताई फैन ने लिखा,’मैं आपके साथ काम करना चाहता हूं. क्या मुझे मौका मिल सकता है?’ कपिल ने इस सवाल का जवाब मज़ाकिया ढंग स दिया और लिखा – ‘मैं तो अभी खुद घर पर बैठा हूं भाई.

परिवार को टाइम देना चाहते हैं कपिल

कपिल शर्मा अपने पर्सनल लाइफ को एन्जॉय करना चाहते इसलिए वो फ़िलहाल काम नहीं कर रहे है. कपिल ने कुछ समय पहले अपने बेटे का नाम साझा किया है उन्होंने अपने बीटा का नाम त्रिशान रखा है. बता दे,दो महीने पहले ही उनकी पत्नी ‘गिन्नी चतरथ’ ने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है. इसे कपिल और गिन्नी की एक बेटी भी है, कपिल ने अपनी बेटी का नाम अनायरा रखा है. कपिल और गिन्नी 12 दिसंबर 2018 को शादी के बंधन में बंध गए थे.

जूनियर कप्पू को देखना चाहते हैं फैंस

ट्विटर पर कपिल के फैंस ने उनके बेटे की तस्वीर देखने की इक्छा जाहिर की एक फैन ने लिखा ‘हम चाहते हैं कि कृपया आप अपने परिवार के साथ फोटो शेयर करें। हम जूनियर कप्पू (त्रिशान) को देखना चाहते हैं.‘कमेंट के जवाब में कपिल ने लिखा ‘जल्दी ही पोस्ट करूंगा.

मई में वापस आएगा ”द कपिल शर्मा शो”

कपिल के करियर से जुड़ी अपडेट की बात करे तो उनका शो ‘द कपिल शर्मा शो’ जल्द ह टीवी पर आने वाला है उनका शो इस साल मई में ऑन -एयर हो जयेगा इसके साथ साथ कपिल को नेटफ्लिक्स की एक सीरीज में भी देखा जयेगा। जिसका टीज़र पहले ही रिलीज़ हो चूका है. कपिल के फैंस इस सीरीज का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version