कपिल शर्मा ने अलग ही अंदाज में किया भोला का प्रमोशन, अजय देवगन भी दिखे साथ, फैंस बोले- किडनैप कर लिया
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कपिल शर्मा ने कैप्शन में लिखा, कपिल शर्मा ने भी भस्म लगा दिया, अब आपकी बारी! इसके साथ भोला की रिलीज डेट भी साझा की गई है. इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.
By Budhmani Minj | March 23, 2023 8:48 AM
अजय देवगन फिलहाल तब्बू के साथ अपनी बहुप्रतीक्षित अगली फिल्म भोला की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. 30 मार्च को फिल्म की रिलीज से पहले वो अपनी टीम के साथ इसके प्रमोशन के लिए द कपिल शर्मा शो के सेट पर पहुंचे. इससे पहले कपिल और अजय का एक छोटा सा क्ल्पि सामने आया है जिसमें कॉमेडियन अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं. वो अपने माथे पर भस्म लगाये दिख रहे हैं और अजय देवगन भी उनके साथ दिख रहे हैं.
कपिल शर्मा ने शेयर किया वीडियो
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कपिल शर्मा ने कैप्शन में लिखा, कपिल शर्मा ने भी भस्म लगा दिया, अब आपकी बारी! इसके साथ भोला की रिलीज डेट भी साझा की गई है. इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, अजय सर ने कपिल शर्मा का किडनैप कर लिया. एक और यूजर ने लिखा, जब आप पहली बार फिल्टर इस्तेमाल करते हैं.
भोला का BTS वीडियो
अजय देवगन ने भोला के सेट से बीटीएस वीडियो साझा किया है जिसमें वो फिल्म की तैयारी के बारे में बात कर रहे हैं. वीडियो में उनकी टीम और सितारे भी दिख रहे हैं. उन्होंने इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ऑन स्क्रीन एक्शन तो देख लिया, अब देखिए कैमरे के पीछे का एक्शन.
कैथी की रीमेक है भोला
अजय देवगन द्वारा अभिनीत भोला 2019 की तमिल फिल्म कैथी का रूपांतरण है. तमिल फिल्म में कार्थी और अर्जुन दास हैं. अजय और तब्बू के अलावा हिंदी रीमेक में दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा और गजराज राव प्रमुख भूमिकाओं में हैं. अभिषेक बनर्जी और अमाला पॉल की भी फिल्म में कैमियो भूमिका है. मेकर्स ने हाल ही में फिल्म से ‘पान दुकनिया’ गाने का टीजर जारी किया गया था. गाने में दीपक डोबरियाल हैं.
ट्विटर पर भोला टीजर साझा करते हुए अमिताभ बच्चन ने भी टीम की प्रशंसा की थी. उन्होंने, क्या टीज़र है! मेरी प्रशंसा और आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं अजय.” अजय देवगन ने भी अभिनेता को धन्यवाद दिया और कहा, “धन्यवाद अमिताभ बच्चन सर. आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं की हमेशा जरूरत है.”