करीना कपूर ने मसाई जनजाति की महिलाओं के साथ शेयर की तस्वीर, बेटे जेह की भी दिखी झलक

करीना कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी में जो तस्वीरें शेयर की है उसमें मसाई जनजाति की महिलाएं ग्रामीण इलाके में रंग-बिरंगे परिधानों में सजी दिख रही हैं. उनके बैकग्राउंड में झोपड़ियां हैं. इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर की गई तस्वीर में करीना उत्साह से अपनी तस्वीरें क्लिक करती नजर आ रही हैं.

By Budhmani Minj | March 20, 2023 7:14 AM
an image

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर इनदिनों फैमिली के साथ अफ्रीका में वेकेशन इंज्वॉय कर रही हैं. वो अपने पति सैफ अली खान और दोनों बेटों तैमूर अली खान और जहांगीर के साथ अफ्रीका के कुछ हिस्सों का दौरा कर रही हैं. रविवार को करीना कपूर ने क्षेत्र की मसाई जनजाति की महिलाओं के साथ अपनी मुलाकात की एक झलक साझा की. इस तस्वीर में जेह भी नजर आ रहे हैं जो उन महिलाओं को देखते नजर आ रहे हैं.

करीना कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी में जो तस्वीरें शेयर की है उसमें मसाई जनजाति की महिलाएं ग्रामीण इलाके में रंग-बिरंगे परिधानों में सजी दिख रही हैं. उनके बैकग्राउंड में झोपड़ियां हैं. इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर की गई तस्वीर में करीना उत्साह से अपनी तस्वीरें क्लिक करती नजर आ रही हैं. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “मसाई समुदाय की अद्भुत महिलाओं के साथ.”

उन्होंने अपने बेटे जेह की भी तस्वीर दी जिसमें वो महिलाओं के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. इसे शेयर करते हुए करीना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, “जेह बाबा, द लेडीज मैन.” इससे पहले उन्होंने सफारी से सैफ की एक झलक पोस्ट की थी. वे अफ्रीका में प्रसिद्ध वन्यजीव संरक्षण रिजर्व मसाई मारा की खोज कर रहे थे. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, “यह मारा में बहुत गर्म है.”

करीना इस ट्रिप की कई तस्वीरें शेयर कर रही हैं. इनमें से कुछ में जेह और तैमूर भी हैं. शनिवार को उन्होंने प्रशंसकों को एक बड़े पेड़ के पीछे खड़ी दो शेरनियों की तस्वीर दिखाई. फोटो में करीना एक जीप के पास खड़ी, एक प्रिंटेड बेज शर्ट और पजामा पहने एक स्लीवलेस विंटर जैकेट और सनग्लासेस के साथ नजर आ रही हैं. इसके साथ उन्होंने विशाल रेगिस्तान के बीच एक तने पर खड़ी शेरनियों की एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, “जब समय रुक गया …”

इस सफर से लौटने के बाद करीना आगामी द क्रू पर काम शुरू करने वाली हैं. इसमें कृति सनोन, दिलजीत दोसांझ और तब्बू भी हैं. पिछले साल उन्होंने सुजॉय घोष की अगली थ्रिलर फिल्म की शूटिंग पूरी की, जो कि विजय वर्मा और जयदीप अहलावत की सह-अभिनीत पुस्तक द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स पर आधारित है. उन्होंने लंदन में हंसल मेहता की अगली फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version